Advertisement
अपराधउत्तर प्रदेशबाराबंकी जनपदब्रेकिंग न्यूज़

प्रतिबंधित 22 पशु, ट्रक,व कार, और अवैध असलहा के साथ 5 पशु तस्कर गिरफ्तार

बाराबंकी । पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 24.10.2019 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि लखनऊ अयोध्या मार्ग पर लखनऊ की तरफ से एक ट्रक द्वारा प्रतिबंधित पशुओं को वध हेतु बिहार ले जाया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा उच्चाधिकारियों को उक्त सूचना से अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा प्रतिबन्धित पशुओं की तस्करी करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी एवं क्षेत्राधिकारी नगर के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा लखनऊ अयोध्या मार्ग पर राजधानी ढ़ाबा के पास थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी से अभियुक्तगण 1. राजेश कुमार पुत्र भरत निवासी डुमरी थाना भटनी जनपद देवरिया, 2. फहीम पुत्र भूरे निवासी बाबरपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया, 3. जान मुहम्मद पुत्र शेर मुहम्मद निवासी बाबरपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया, 4. रईश पुत्र रफीक निवासी बाबरपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया, 5. असद पुत्र निजाम निवासी बाबरपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया को समय 16.10 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0-965/19 धारा 467/468/471 भादवि 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र भरत निवासी डुमरी थाना भटनी जनपद देवरिया के कब्जे प्राप्त अवैध असलहा के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 966/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. राजेश कुमार पुत्र भरत निवासी डुमरी थाना भटनी जनपद देवरिया।
2. फहीम S/O भूरे निवासी बाबरपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया।
3. जान मुहम्मद पुत्र शेर मुहम्मद निवासी बाबरपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया।
4. रईश पुत्र रफीक निवासी बाबरपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया।
5. असद पुत्र निजाम निवासी बाबरपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया।

Advertisement

*फरार अभियुक्त-*
मो0 अनीश पुत्र मो0 यूनुस निवासी इल्लामनगर बाबरपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया।

*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*
दिनांक 24.10.2019 को समय करीब 16.10 बजे, लखनऊ अयोध्या मार्ग पर राजधानी ढ़ाबा के पास थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।

Advertisement

*बरामदगी का विवरण-*
1. 22 राशि प्रतिबन्धित पशु
2. तीन अदद चापड़
3. दो अदद लकडी की कुन्दी
4. 6210/- रुपये नकद
5. एक अदद देशी तमान्चा 12 बोर
6. दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
7. दो अदद मोबाइल
8. एक अदद कार यूपी32 केएन 5457
9. एक अदद ट्रक यूपी 79 टी 5826

*पूछताछ का विवरण/विशेष -*
पकड़े गये अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि हम लोग इस ट्रक से फिरोजाबाद से गोवंश भरकर बिहार काटने के लिए ले जा रहे थे। वहां स्वयं हम लोग इनको काट कर मांस बेचते हैं। पुलिस के डर से ही हम लोगों ने ट्रक का नम्बर बदल कर यूपी 79 टी 5828 कर लिया था। गोवंश का मांस बेचकर ही हम लोग अपना जीवन यापन करते हैं। हम लोगों का साथी मो0 अनीश पुत्र मो0 यूनुस निवासी इल्लामनगर बाबरपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया जो मौके से फरार हो गया है, यह ट्रक उसी का है।

Advertisement

*पुलिस टीम-*
1.  धर्मेन्द्र कुमार रघुवंशी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
2. उ0नि0 रवि कुमार सिंह प्रभारी चौकी मोहम्मदपुर थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
3. हे0का0 पप्पू कुमार, का0 बृज किशोर , का0 रजनीश कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
4. का0 अनिल कुमार , का0 राम कृष्ण मिश्र थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।

Advertisement

Related posts

इस जनपद में शिक्षा विभाग के जनसूचना अधिकारी द्वारा, जनसूचना अधिनियम की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां

Sayeed Pathan

मनचलों और शोहदों के खिलाफ,एन्टी रोमियों ने चलाया अभियान

Sayeed Pathan

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आचार संहिता/धारा 144 सीआरपीसी/कोविड-19 के नियमों का उल्लघंन करने के संबंध में 11 अभियोग पंजीकृत

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!