Advertisement
अपराधउतर प्रदेशउत्तर प्रदेशबाराबंकी जनपद

वध हेतु ट्रक से जा रहे, 17 प्रतिबंधित गोवंशीय पशु को, जैदपुर पुलिस ने किया बरामद

बाराबंकी ।

पुलिस अधीक्षक, बाराबंकी द्वारा प्रतिबन्धित पशुओं की तस्करी करने वालों के विरुद्ध अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जैदपुर अमरेश सिंह बघेल के दिशा निर्देश में दिनांक 25.10.2019 को चौकी अहमदपुर थाना जैदपुर को मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि टोल प्लाजा अहमदपुर पर एक ट्रक जिसका नं0 UP32CZ-8152 खडा है जिसमें गोवंशीय पशु है जिनको तस्करी कर काटने हेतु कही बाहर ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी अहमदपुर उ0नि0 राजेश कुमार सिंह व उ0नि0  विजय बहादुर पाण्डेय मय थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा गया तो ट्रक नं0 UP32CZ-8152 टोलप्लाजा के पास बनी कैन्टीन के पास खडा था जो तिरपाल से बंधा था जिसे किनारे से खोलकर टार्च लगाकर देखा तो उसमें ठूंस ठूंस कर 17 गोवंशीय जानवर भरे थे जिसमें से कुछ नीचे गिरे पडे हुए थे।

Advertisement

ट्रक को स्टार्ट कराने का प्रयास किया गया तो खराब होने के कारण स्टार्ट नही हुआ तब हाइवे की क्रेन की मदद से ट्रक को सरैया में स्थित गौ आश्रय स्थल में ले जाकर उतरवाया गया। जिसमें से 11 राशि प्रतिबन्धित गोवंश जिन्दा तथा 06 राशि प्रतिबन्धित गोवंश की मृत्यु हो चुकी थी 11 जीवित गोवंश को गौ आश्रय स्थल को सुपुर्द किया गया तथा मरे हुए जानवरो का पोस्टमार्टम किये जाने हेतु पशु चिकित्सक पशु अस्पताल दादरा को रिपोर्ट प्रेषित की गयी तथा पोस्टमार्टम होने के पश्चात मरे हुए जानवरो का नियमानुसार विधिवत गढ्ढा खुदवाकर उनका अन्तिम संस्कार करवाया गया । बरामद गोवंशीय पशु काफी हट्टे कट्टे है तथा इस प्रकार की नस्ल के जानवर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ही पाये जाते है जिससे यह प्रतीत होता है कि इनकी तस्करी करके गोवध हेतु ले जाया जा रहा था । जिसके सम्बन्ध में थाना जैदपुर पर मु0अ0सं0 372/19 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*बरामदगीः-*
1. एक ट्रक नं0 UP32CZ-8152
2. 11 राशि प्रतिबन्धित गोवंश जिन्दा
3. 06 राशि मृत प्रतिबन्धित गोवंश ।

Advertisement

*बरामदगी का स्थान व समयः-*
दिनांक 26.10.2019 को समय 02.00 बजे रात्रि टोलप्लाजा अहमदपुर के पास बनी कैन्टीन के पास वहद ग्राम अहमदपुर थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।

*पुलिस टीमः-*
1. उ0नि0 राजेश कुमार सिंह थाना जैदपुर, जनपद बाराबंकी
2. उ0नि0  विजय बहादुर पाण्डेय थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी
3. का0 ब्रजेन्द्र कुमार, का0 आजाद गुप्ता, का0 इमरान अली, का0 धीरज कुमार यादव थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी

Advertisement

Related posts

मुख्यमंत्री ने विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के, 23वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में आए राष्ट्राध्यक्षों और न्यायमूर्तियों के सम्मान में रात्रि भोज का किया आयोजन

Sayeed Pathan

जिलाधिकारी और एसपी ने समाधान दिवस के अवसर पर सुनी जन समस्याएं,और महदेवा महोत्सव की तैयारियों का लिया जायज़ा

Sayeed Pathan

सुदीक्षा के इंसाफ की लड़ाई लड़ने के लिए “कांग्रेस पार्टी” प्रतिबद्ध, परिजनों को पहुंचाई आर्थिक मदद

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!