Advertisement
अन्यअपराधउत्तर प्रदेशसंतकबीरनगर

लवकुश हत्याकांड में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार

संतकबीरनगर ।

दिनांक 23.09.2019 को कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत नेदुला गाव के पास लवकुश यादव पुत्र सूर्यलाल यादव निवासी ऊनखास थाना कोतवाली खलीलाबाद की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी । हत्या के उपरान्त स्थानीय लोगों व मृतक के परिजनो द्वारा एनएच 28 जाम कर दिया गया था उपरोक्त हत्या मे नामजद मुख्य अभियुक्त प्रेम प्रकाश सिंह पुत्र राजबली निवासी ऊनखास थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को दिनांक 29.09.2019 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेज दिया गया था । उक्त हत्याकांड मे अन्य 02 नामजद अभियुक्त फरार चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद को कड़े निर्देश दिये गये थे तथा माननीय न्यायालय द्वारा दोनो अभियुक्तों 1- शैलेन्द्र सिंह पुत्र रामउजागिर सिंह 2- आकाश सिंह पुत्र दिव्यांशु सिंह निवासीगण ऊनखास थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर के विरुद्ध दिनांक 09.10.2019 को गैर जमानतीय वारण्ट भी जारी किया गया था । जिसमे आज दिनांक 02.11.2019 को शैलेन्द्र सिंह पुत्र रामउजागिर सिंह निवासी ऊनखास हाल-मुकाम मैलानी थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संकतबीरनगर को गिरफ्तार कर लिया गया* ।
पुलिस अधीक्षक जनपद संत कबीर नगर * ब्रजेश सिंह* के मार्गदर्शन मे अपर पुलिस अधीक्षक *असित श्रीवास्तव* के निर्देशन मे एवं क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद * आनन्द कुमार पाण्डेय* के पर्यवेक्षण में वरिष्ठ उ0नि0 * सुभाष मौर्या* थाना कोतवाली खलीलाबाद के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा मु0अ0सं0 697 / 19 धारा 302 / 506 / 120(बी) भादवि मे वांछित अभियुक्त 1- शैलेन्द्र सिंह को आज दिनाँक 02.11.2019 को समय 11.30 बजे थाना क्षेत्र कोतवाली खलीलाबाद के अन्तर्गत नेदुला से गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 23.09.2019 को समय करीब 09.15 बजे पुरानी रंजिश को लेकर लवकुश यादव पुत्र सूर्यलाल निवासी ऊनखास थाना कोतवाली खलीलाबाद की नेदुला चौराहे के पास उसी गांव के प्रेम प्रकाश सिंह व दो अन्य अभियुक्तों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी । अभियुक्त प्रेम प्रकाश सिंह पुत्र राजबली सिंह निवासी ऊनखास थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को दिनांक 29.09.2019 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेज दिया गया था । अन्य दोनो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद के निकट पर्यवेक्षण मे गठित पुलिस टीम द्वारा निरंतर दबिश दी जा रही थी । जिसके क्रम मे आज दिनांक 02.11.2019 को मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा अभियुक्त शैलेन्द्र सिंह उपरोक्त को समय करीब 11.30 बजे थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के नेदुला बाईपास से गिरफ्तार किया गया तथा अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा है ।

Advertisement

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
शैलेन्द्र सिंह पुत्र रामउजागिर सिंह निवासी ऊनखास हाल-मुकाम मैलानी थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संकतबीरनगर ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण-
वरिष्ठ उ0नि0  सुभाष मौर्या, उ0नि0 गयाशुद्दीन, हे0का0 इन्द्रजीत सिंह, हे0का0 विशेश्वर प्रसाद थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संकतबीरनगर ।

Advertisement

Related posts

गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चार इनमियाँ अभियुक्त को,, कोठी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

एंबुलेंस में रंगरलियां मनाना कर्मचारी के लिए पड़ा भारी,वीडियो वायरल पर गई नौकरी

Sayeed Pathan

बिहार चुनाव एग्जिट पोल:: क्या एलजेपी ने जदयू को चोट पहुँचा कर, बिगाड़ दी एनडीए की गुणा-गणित !

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!