Advertisement
अन्यउत्तर प्रदेशबस्ती

कागजी बनकर रह गया, सड़क निर्माण और स्वच्छ भारत मिशन-: सुदामाजी

अनिल शुक्ला की रिपोर्ट

बस्ती ।
विकास कार्यों का विधानसभावार साप्ताहिक हकीकत दिखाने निकले समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी ने आज दूसरे दिन हर्रैया विधानसभा के विक्रमजोत ब्लाक के नेशनल हाईवे से सटे चिरियहवा गांव की हकीकत दिखाते हुए कहा कि जब सडक के किनारे के गांवों में सडक नाली जैसी बुनियादी सुविधाएं बदहाल हैं फलतः बारिष उपरांत भी जहां स्कूली बच्चों को पैदल आने जाने में भी समस्या का सामना करना पड रहा है तो वहीं जलजमाव से सडकें नाले में तब्दील हैं और सडकों के किनारे उगी झाडियां सरकार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के कागजी विकास व स्वच्छ भारत मिशन का पोल खोल रही हैं झाडू का प्रदर्शन आफिस के फर्सो पर कूडा बिखेर कर किया जाता है खेद का विषय कि संचारी रोग नियंत्रण व साफ सफाई तथा गड्ढा मुक्त सडकों के नाम पर जनता की गाढी कमाई का पैसा पानी की तरह बहाया जाता है किन्तु जमीनी हकीकत देंखें तो आम इंसान के बदले महज खजाने की सफाई कर अधिकारी व जनप्रतिनिधि अपना विकास कर रहे हैं किन्तु मैं नौजवानों को जगाने निकला हूं जल्द ही जनपद का युवा बडी तादाद में हुंकार भरकर शासन प्रसासन को चिर निद्रा से जगाने का काम करेगा इस मौके पर हनुमान बर्मा, विवेक पाण्डेय, चन्द्रप्रकाश तिवारी, पृथ्वीराज चौहान,अवधेष सिंह,अनिल सिंह, दानबहादुर सिंह,राज श्रीवास्तव, ओमप्रकाश मिश्र, रामसुख गुप्ता, रामनिरंजन, आकाश यादव सहित दर्जनों समर्थक मौजूद रहे ।

Advertisement

Related posts

विकास योजनाओं का परीक्षण कर शासन को संस्तुति उपलब्ध कराये जाने हेतु, शासकीय समिति का किया गया पुनर्गठन

Sayeed Pathan

कार में मास्क न पहनने पर लगा ₹500 का जुर्माना, शख्स ने मांगा ₹10 लाख हर्जाना

Sayeed Pathan

दो अप्रैल तक प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेज बंद, सभी परीक्षाएं स्थगित

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!