Advertisement
अपराधउत्तर प्रदेशबाराबंकी जनपद

अवैध ढंग से मिट्टी ले जा रहे 6 डम्फर व एक जेसीबी को कोठी पुलिस ने किया सीज़

बराबंकी ।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार जनपद में अवैध खनन करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 06.11.2019 को प्रभारी निरीक्षक कोठी सुधीर कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में अवैध खनन की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना कोठी पुलिस द्वारा दरावपुर नहर पटरी थाना कोठी जनपद बाराबंकी से 01 अदद जेसीबी नं0 यूपी32 ए.टी. 0352 व 06 अदद डम्फर नं0
1. यूपी 32 एम.एन. 2623,
2. यूपी 32 ई.एन. 5019,
3. यूपी 41 ए.टी. 8088,
4. यूपी 41 ए.टी. 1562,
5. यूपी 32 एम.एन. 4802,
6. यूपी 41 ए.टी. 8343 को पकड़कर खनन रुकवाया गया व नहर की सिल्ट सफाई हेतु दिए गए आदेश में उक्त वाहनों का प्रयोग किये जाने की अनुमति प्रपत्र व वाहन के कागजात मौके पर मांगे गये तो वाहन चालकों द्वारा किसी भी प्रकार का कोई वैध प्रपत्र नहीं दिखाया जा सका। खनन में प्रयुक्त वाहनों को सीज कर पुलिस अभिरक्षा में लाकर थाना परिसर में खड़ा कराया गया। ठेकेदार द्वारा दिनांक 01.11.2019 से 14.11.2019 तक परमीशन से नहर की सिल्ट सफाई का यह कार्य अवैध खनन है या नहीं, इस सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही किये जाने हेतु उपजिलाधिकारी नवाबगंज को रिपोर्ट प्रेषित की गई।

*पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक कोठी  सुधीर कुमार सिंह जनपद बाराबंकी।
2. उ0नि0 प्रवेन्द्र सिंह थाना कोठी जनपद बाराबंकी।
3. का0 वेद प्रकाश यादव, का0 नागेन्द्र यादव थाना कोठी जनपद बाराबंकी।

Advertisement

Related posts

अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चला धनघटा पुलिस का अभियान, 05 कुंतल लहन नष्ट कर दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

नाबालिग लड़की से छेड़खानी व मारपीट के मामले मे वाँछित अभियुक्त की गिरफ्तारी सहित,संतकबीर नगर पुलिस ने किया ये सराहनीय कार्य

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर पुलिस द्वारा सकुशल नाबालिग अपहृता बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार, अपहृता को परिजनों को किया गया सुपुर्द

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!