Advertisement
अन्यअपराधउत्तर प्रदेशबस्ती

फ़र्ज़ी अस्पतालों और क्लीनिकों पर प्रशासन का छापा,एक अस्पताल सीज़,झोला छाप डॉक्टरों में मची खलबली

अनिल शुक्ला की रिपोर्ट

बस्ती। जिलाधिकारी बस्ती के निर्देशन मे ज्वाइट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने हरैया मे फर्जी अस्पतालों मे की ताबतोड छापेमारी । इस कार्यवाही से  हरैया सीएचसी अन्तर्गत आने वाले झोला छाप डाँक्टरों मे एक दम  खलबली मच गई है। सभी झोलाछाप डाँक्टर क्लीनिक का शटर बन्द फरार हो गए हैं।

Advertisement

: बस्ती जनपद के हर्रैया मे एँकाश हास्पिटल मे ज्वाइट मजिस्ट्रेट प्रेम्प्रकाश मीना ने  छापा मारा।इस दौरान वहाँ पर कागज न मिलने पर अस्पताल को  सील कर दिया।
मौके पर जाँच मे या भी पता चला कि होम्योपैथी की डिग्री के बल पर वहाँ पर एलोपैथिक अस्पताल चल रहा था ।
: मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीना ने बताया कि 24 घन्टे सेवा देने वाले अस्पताल मे एक भी प्रशिक्षित चिकित्सक नही है,
अस्पताल में एक्सरे रूम है पर एक्सरे करने वाला प्रशिक्षित व्यक्ति नही है , जबकि एँकाश  हास्पिटल पूरा 10 बेड का हॉस्पिटल है , इस दौरान एँकाश अस्पताल मे भर्ती मरीजों को सीएचसी हरैया मे सिफ्ट  कराया गया ।

Advertisement

Related posts

पैन को आधार से लिंक करने की समय सीमा 31 दिसंबर तक बढ़ी

Sayeed Pathan

पैगंबर मोहम्मद रसूलल्लाह सल्लल्लाहु वालेहुसल्लम वस्सलाम उनका आख़िरी ख़ुतबा/संदेश

Sayeed Pathan

एचआईवी संक्रमित 27 महिलाओं का हुआ सफल संस्थागत प्रसव,,पैदा हुए 25 बच्चे निगेटिव पाए गए -डॉ एस डी ओझा

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!