Advertisement
अपराधउत्तर प्रदेशबाराबंकी जनपद

चोरी के सामान सहित,चार शातिर चोरों को, कुर्सी पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाराबंकी । पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा जनपद में चोरों/लुटेरों व सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कुर्सी  शशिकान्त यादव के नेतृत्व में दिनांक 29.11.2019 को उ0नि0 विजय सिंह मय हैदरगढ़ पुलिस टीम को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध वाहन/संदिग्ध व्यक्ति के चेकिंग के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि हाजी साहब की बगिया में चोरो का गिरोह इकठ्ठा है तथा चोरी की योजना बना रहे है। इस सूचना पर विश्वास करके हमराही पुलिस द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर हिकमत अमली से मौके पर ही 04 शातिर चोर 1- रविन्द्र रावत उर्फ वीरेन्द्र पुत्र बदलू रावत निवासी ग्राम जाफरपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर 2- उमेश उर्फ अभिषेक वाल्मीकि पुत्र प्यारेलाल ग्राम अटहरा थाना घूंघटेर जनपद बाराबंकी 3- किढा पुत्र स्व0 रामबिलास निवासी कस्बा व थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी 4- राजकुमार पुत्र स्व0 मनोहर निवासी ग्राम सेमरा थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर को समय करीब 02.40 बजे गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तगण के विरूद्ध मु.अ.सं. 305/19 धारा 401/41/411/413 थाना कुर्सी पर पंजीकृत किया गया।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त–*
1- रविन्द्र रावत उर्फ वीरेन्द्र पुत्र बदलू रावत निवासी ग्राम जाफरपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर।
2- उमेश उर्फ अभिषेक वाल्मीकि पुत्र प्यारेलाल ग्राम अटहरा थाना घुघंटेर जनपद बाराबंकी।
3- किढ़ा पुत्र स्व0 रामबिलास निवासी कस्बा व थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।
4- राजकुमार पुत्र स्व0 मनोहर निवासी ग्राम सेमरा थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर।

Advertisement

*गिरफ्तारी का स्थान व समय –*
दिनांक 29.11.2019 को समय करीब 02.40 बजे हाजी साहब की बगिया थाना कुर्सी बाराबंकी।

*बरामदगी विवरण –*
1- एक अदद आला नकब ,
2- चाभी का गुच्छा
3- एक बण्डल बीड़ी माचिस ,
4- चार चोरी के सिक्के ,
5- एक जोड़ी पायल ,
6- एक जोड़ी पायल तोड़ीया ,
7- दो अदद बिछिया ,
8- एक तस्तरी ,
9- एक चम्मच चांदी ,
10- एक अदद मनीटर ,
11- एक सी0पी0यू0 ,
12- एक अदद बैट्री

Advertisement

*विशेष –*
अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि आज से करीब तीन माह पहले हम चारो लोगो ने ग्राम देवरा में चोरी किये थे कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताये कि करीब एक माह पूर्व धनतेरस की रात में हम चारो लोगो ने मिलकर बड्डूपुर बाजार में कई दुकानों का ताला तोड़े थे, जिसमे एक सुनार की दुकान से कुछ चांदी के जेवरात व चांदी के बर्तन व चांदी के सिक्का चुराए थे। ग्राम देवरा में चोरी के सम्बन्ध में थाना कुर्सी पर मु0अ0सं0 184/19 धारा 380 IPC पंजीकृत है, व बड्डूपुर बाजार में चोरी के सम्बन्ध में थाना बड्डूपुर में मु0अ0सं0 -189/2019 धारा 457/380 IPC पंजीकृत है । अभियुक्तगण के कब्जे से उक्त चोरी से सम्बन्धित चार चोरी के सिक्के , एक जोड़ी पायल , एक जोड़ी पायल तोड़ीया , दो अदद बिछिया ,एक तस्तरी , एक चम्मच चांदी , एक अदद मनीटर ,एक सी0पी0यु , व एक अदद बैट्री बरामद किया गया। अभियुक्तगण चोरी करके प्राप्त सामानों को बेचकर अपना अपना जीवोपार्जन तथा परिवार का भरण पोषण करते है ।

*आपराधिक इतिहास-*

Advertisement

*रविन्द्र रावत उर्फ वीरेन्द्र पुत्र बदलू रावत निवासी जाफरपुर थाना महमूदाबाद सीतापुर।*
1. मु0अ0सं0 72/09 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना महमूदाबाद सीतापुर।
2. मु0अ0सं0 13/18 धारा 457/380/411 भादवि थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।
3. मु.अ.सं. 51/18 धारा 3/25 आमर्स एक्ट थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।
4. मु.अ.सं. 549/17 धारा 457/380/411 थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।
5. मु.अ.सं. 166/15 धारा 174ए भादवि थाना महमूदाबाद सीतापुर।
6. मु.अ.सं. 184/19 धारा 380/411 थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।
7. मु.अ.सं. 305/19 धारा 401/41/411/413 थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।
8. मु.अ.सं. 189/19 धारा 457/380/411 थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।

*उमेश उर्फ अभिषेक वाल्मीकि पुत्र प्यारेलाल ग्राम अटहरा थाना घूंघटेर जनपद बाराबंकी।*
1.मु.अ.सं. 221/17 धारा 354 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।
2. मु.अ.सं. 184/19 धारा 380/411भादवि थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।
3. मु.अ.सं. 305/19 धारा 401/41/411/413 थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।
4. मु.अ.सं. 189/19 धारा 457/380/411 थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।

Advertisement

*किढ़ा पुत्र स्व0 रामबिलास निवासी कस्बा व थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।*
1.मु.अ.सं. 35/03 धारा 399/402 भादवि थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।
2.मु.अ.सं. 38/03 धारा 5 आबकारी अधिनियम थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।
3.मु.अ.सं. 11/98 धारा 454/380/511 भादवि थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।
4.मु.अ.सं. 35/03 धारा 399/402 भादवि थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।
5.मु.अ.सं. 71/04 धारा ¾ गुण्डा अधिनियम थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।
6.मु.अ.सं. 67/04 धारा 110जी थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।
7.मु.अ.सं. 211/04 धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।
8.मु.अ.सं. 190/06 धारा 307 भादवि थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।
9. मु.अ.सं. 191/06 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।
10.मु.अ.सं. 603/08 धारा 380/411 भादवि थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।
11.मु.अ.सं. 730/08 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।
12.मु.अ.सं. 05/14 धारा 25(1)वी एक्ट थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर।
13. मु.अ.सं. 184/19 धारा 380/411 थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।
14. मु.अ.सं. 305/19 धारा 401/41/411/413 थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।
15. मु.अ.सं. 189/19 धारा 457/380/411 थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।

*राजकुमार पुत्र स्व0 मनोहर निवासी ग्राम सेमरा थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर।*
1.मु.अ.सं. 886/07 धारा 457/380 भादवि थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर।
2. मु.अ.सं. 184/19 धारा 380/411 थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।
3. मु.अ.सं. 305/19 धारा 401/41/411/413 थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।
4. मु.अ.सं. 189/19 धारा 457/380/411 थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।

Advertisement

*पुलिस टीम का विवरण –*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री शशिकान्त यादव थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।
2. उ0नि0 विजय सिंह थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।
3. उ0नि0 श्री अनिल कुमार थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।
4.आरक्षी राजकुमार वर्मा थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।
5. आरक्षी अखिलेश कुमार थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।

Advertisement

Related posts

शांतिभंग में 16 अभियुक्त को जनपद पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

400 ग्राम अवैध गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी को, 8 माह की कारावास, 5000 रुपये का जुर्माना से किया गया दंडित

Sayeed Pathan

चोरी की गई क्रेटा कार के साथ, एक वाहन चोर को सफरदरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!