Advertisement
अपराधउत्तर प्रदेशबाराबंकी जनपद

चार वर्षों से फरार शातिर अपराधी को 80 ग्राम अवैध मार्फिन के साथ सुबेहा पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाराबंकी ।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ के पर्यवेक्षण में चोरों/लुटेरों एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में दिनांक 01.12.19 को प्रभारी निरीक्षक सुबेहा श्री गंगेश कुमार शुक्ला के कुशल नेतृत्व में थाना सुबेहा पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त नथई पुत्र रामबरन निवासी कैथी थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी को समय 16:25 बजे, अनियारी पुलिया के पास शिवली रोड थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 80 ग्राम नाजायज मारफीन बरामद किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना सुबेहा पर मु0अ0सं0 229/19 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
नथई पुत्र स्व0 रामबरन निवासी कैथी थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी।

Advertisement

*गिरफ्तारी का स्थान व समयः-*
आज दिनांक 01.12.19 को समय 16:25 बजे, अनियारी पुलिया के पास शिवली रोड थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी।

*बरामदगीः-*
80 ग्राम नाजायज मारफीन।

Advertisement

*आपराधिक इतिहास-*
1- मु0अ0सं0 91/03 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी।
2- मु0अ0सं0 160/05 धारा 3/4 गुण्डा अधिनियम थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी।
3- एन सी आर 43/05 धारा 323/504 भादवि0 थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी।
4- मु0अ0सं0 139/05 धारा 110 सीआरपीसी थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी।
5- मु0अ0सं0 21/06 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी।
6- मु0अ0सं0 223/07 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी।
7- मु0अ0सं0 357/07 धारा 110 सीआरपीसी थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी।
8- मु0अ0सं0 212/19 धारा 380 भादवि थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी।
9- मु0अ0सं0 229/19 धारा 8/21 एन डी पी एस एक्ट थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी।

*संक्षिप्त विवरण-*
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि करीब एक माह पूर्व मैंने कुटी योगानन्द गांव में अपने साथी शिवकुमार उर्फ नवकऊ पुत्र ठुन्नी नि0 ग्राम देवन का पुरवा के साथ मिलकर एक पण्डित जी के घर चोरी किया था, जहां से कुछ पीतल की बर्तन, कुछ कपड़े तथा एक नया मोबाइल मिला था। जिसमें सिम नहीं लगा था। बटवारें में मुझे मोबाइल मिला था तथा अन्य सामान शिव कुमार ले गये थें, लेकिन लोगों से सुना था कि मोबाइल बेचने पर फंस जाऊंगा इस लिए मैंने मोबाइल फेंक दिया था। उक्त घटना के सम्बन्ध थाना सुबेहा पर मु0अ0सं0 212/19 धारा 380 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत है, जिसका अपराध अभि0 नथई उपरोक्त द्वारा स्वीकार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त ने बताया कि मैं नशे का आदी हूँ, इसलिए नशे की पूर्ति करने के लिए अपने साथी के साथ मिलकर चोरी आदि करता हूँ।
अभियुक्त के विरूद्ध माननीय न्यायालय से स्थायी वारंट प्रचलित है, अभियुक्त को पिछले 4 वर्षों से थाना स्थानीय पुलिस पकडने का प्रयास कर रही थी किन्तु अपने घर की भौगोलिक स्थिति तथा नदी के किनारे घर होने का फायदा उठाकर पुलिस दबिस के वक्त नदी मे कूदकर फरार हो जाता था।

Advertisement

*पुलिस टीम-*
01.  गंगेश कुमार शुक्ला प्रभारी निरीक्षक थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी।
02. व0उ0नि0 चन्द्रकान्त सिंह, उ0नि0 प्रफुल्ल कुमार यादव थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी।
03. हे0का ब्रम्हानन्द, हे0क0 सुभाष चन्द्र यादव थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी।

Advertisement

Related posts

शांतिभंग में 8 अभियुक्तों का हुआ चालान

Sayeed Pathan

इटावा पुलिस ने अवैध असलहा बनाने की फैक्टरी का किया खुलासा, अवैध असलहा और कारतूस के साथ 03 गिरफ्तार

Sayeed Pathan

पेड़ में बांधकर दलित युवक की पिटाई मामले में,, 7 आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!