Advertisement
अन्यउत्तर प्रदेशबस्ती

गन्ना तौल न होने से नाराज़ किसानों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बस्ती । जनपद के फरेंदा सेंगर (महराजगंज) में मसौदा मिल अयोध्या द्वारा बनाए गए सेंटर पर किसानों का गन्ना न तौले  जाने से नाराज किसानों ने  जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचकर ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बताया कि हम सभी किसानों का गन्ना पिछले वर्ष मिल द्वारा अर्ली प्रजाति के तहत खरीदा गया था, इस वर्ष भी हम सभी को पर्ची अर्ली प्रजाति की मिली है, लेकिन फरेंदा सेंगर में तौल कर रहे बाबू ने इस प्रजाति के गन्ने को तौलने से मना कर दिया है, जबकि दर्जनों किसान अपना गन्ना लेकर सेंटर पर मौजूद हैं, तौल न होने से किसानों का गन्ना सूख रहा है।दर्जनों की संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे  किसानों ने जल्द गन्ना तौल कराए जाने की मांग की है। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में किसानों ने सी.आर.ओ. चंद्र प्रकाश उपाध्याय को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि गन्ना तौल न कराए जाने पर जल्द ही बड़ा आंदोलन किया जायेगा । ज्ञापन के दौरान चन्द्रमौलि मिश्र, बैजनाथ, केदारनाथ, कमलावती, जय सिंह, राजाराम, दयाराम, राम नयन, रविन्द्र सिंह, विजय पंकज कुमार सहित अन्य किसान मौजूद रहे।

बस्ती से अनिल शुक्ला की रिपोर्ट

Advertisement

Related posts

हाथरस केस- यूपी सरकार की सिफारिश पर शुरू हुई सीबीआई जांच

Sayeed Pathan

उत्तर प्रदेश में विशेष सुरक्षा बल का होगा गठन, बिना वारंट तलाशी लेने और गिरफ्तारी करने का रहेगा अधिकार

Sayeed Pathan

मनोरमा नदी में तैरती मिली युवक-युवती की लाश,परिजन जता रहे हैं हत्या की आशंका

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!