Advertisement
अन्यटॉप न्यूज़दिल्ली एन सी आर

बुनकर समाज के उत्थान की जो बात करेगा,बुनकर उनके साथ चलेगा-: सहाबुद्दीन अंसारी

दिल्ली ।

रविवार दिनांक 15 दिसंबर 2019 को चमन पार्क मुस्तफाबाद दिल्ली में बुनकर मजदूर विकास समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि शहाबुद्दीन अंसारी संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष बुनकर मजदूर विकास समिति, डॉक्टर मोहम्मद नाजिम अंसारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,बुनकर मजदूर विकास समिति सभा में पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ ।

Advertisement

मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा जब तक बुनकर मजदूर संगठित नहीं होगा बुनकरों को हक मिलने वाला नहीं, बुनकरों के ताजा हालात पर रोशनी डालते हुए शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा आज बुनकर समाज पिछड़ता जा रहा है ।

Advertisement

बुनकर समाज किसी पार्टी का बंधुआ मजदूर नहीं

कोई भी सरकार आये सिर्फ वोट लेने काम करती है, मगर बुनकरों को स्थान के बारे में नहीं सोचती, अब बुनकर जाग चुका है उसी पार्टी को वोट देगा जो बुनकरों की समस्याओं को दूर करेगी बुनकर समाज किसी पार्टी का बंधुआ मजदूर नहीं है जो सरकार जमीनी स्तर पर बुनकरों की समस्याओं को दूर करेगी और बुनकर समाज के उत्थान के लिए नई नई स्कीम चल आएगी बुनकर समाज उसी को वोट करेगा शहाबुद्दीन अंसारी ने बुनकर मजदूरों से ज्यादा से ज्यादा संगठन से जुड़कर संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया इस मौके पर थाना गोकलपुरी की कमेटी का गठन भी किया जिसमें अयूब अंसारी को थाना गोकलपुरी का अध्यक्ष मनोनीत किया गया सदर में आई भीड़ को देखकर मुख्य अतिथि गदगद नजर आए सभा की अध्यक्षता जनाब महबूब अंसारी साहब संचालन जनाब खुर्शीद अंसारी साहब मोहम्मद अहमद अंसारी राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉक्टर मेहर इलाही एडवोकेट राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार मास्टर जाकिर हुसैन अंसारी साहब जनाब गयासुद्दीन अंसारी साहब मोहम्मद अयूब अंसारी साहब मोहम्मद सलीम अंसारी साहब रईस अहमद अंसारी साहब इकबाल अहमद अंसारी साहब जावेद अंसारी फिरोज अंसारी खालिद अंसारी नौशाद अंसारी फैसल अंसारी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

Advertisement

Related posts

दिल्ली में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या ने सभी रिकॉर्ड तोड़े, 24 घंटे में 792 नए केस,मारने वाला की संख्या 300 के पार

Sayeed Pathan

स्वर्गीय प्रदीप तोमर के परिवार से मिला,अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा प्रतिनिधि मंडल

Sayeed Pathan

राज्यपाल जगदीप धनखड़ का आरोप “सर्विलांस पर है बंगाल का राजभवन”दोषियों को सजा मिले

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!