Advertisement
अन्यउत्तर प्रदेशबस्ती

किसान हितों की रक्षा और विकास ही, किसान मसीहा को सच्ची श्रद्धांजली-: चन्द्रमणि पाण्डेय

बस्ती । देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चौधरी चरण सिंह की 117वीं जयन्ती पर क्षेत्र के एस.डी.चिल्ड्रेन एकेडमी आदर्शग्राम सहरायें में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय ने सत्ता व विपक्ष दोनों को आडे हाथों लेते हुए उनपर किसान हितों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह जी के अनुसार देश की खुशहाली का रास्ता गांव व खेंतों से होकर गुजरता है इसके लिए उन्होंने अपने अल्पकालिक मुख्यमंत्रित्वकाल व प्रधानमंत्रित्वकाल में किसानों के उत्थान हेतु अनेक कदम उठाये फलतः वो आज भी किसान मसीहा के रूप में पूजे जाते हैं किन्तु आज हमारे देश के राजनीतिक दल सिर्फ उनके सम्मान में उनकी जयन्ती को किसान दिवस के रूप में मनाते हैं किन्तु किसान हितों की चिन्ता न कर सत्ता हित में आनावश्यक मुद्दों पर बहस कर जनता का ध्यान आकृष्ट करते है फलता देश में गेंहूं गन्ना सहित कृषि उपज का मूल्य बढानें उत्पादन बढानें,किसान पुत्रों के बेहतर शिक्षा चिकित्सा की व्यवस्था सुनिश्चित करने व नौजवानों के रोजगार सृजन पर न ही सत्ता पक्ष गंभीर है न ही विपक्ष दोनों हिन्दू मुसलमान,नागरिक संशोधन बिल,आरक्षण जैसे मुद्दों को आधार बना वोट बैंक की राजनीति कर समाज में कटुता फैला रहे हैं फलतः पुरानी पेंशन बहाली,टेटधारकों को नौकरी,शिक्षामित्रों को शिक्षक पद पर समायोजित करने,वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय देने,देश में बढती हत्या लूट बलात्कार जैसी अराजकता पर लगाम लगानें देश को मंदी से उबारने की चिंता व चर्चा गौड हो चुकी है ऐसे में किसानों नौजवानों व समाज के प्रबुद्धजनों को आगे आकर देश व समाज हित में गांव गरीब व किसानों हितों का चिंतन कर उनके उत्थान की आवाज बुलंद करना होगा यही किसान मसीहा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उमानाथ द्विवेदी, अम्ब्रीश मिश्र, निष्ठा सिंह ,शशी पाण्डेय, बबिता पाण्डेय, विवेक पाण्डेय, के अलावां भूमिका बर्मा, शिवांगी चौहान, अंशिका यादव,प्रीती यादव,शेजल शर्मा,लवली उपाध्याय, नैतिक चौहान आयुष पाण्डेय, हरिओम यादव,महेश यादव,पियुष पाण्डेय, अनीता चौहान सहित सैकडों छात्र छात्रायें व स्थानीय किसान मौजूद रहे ।

बस्ती से अनिल शुक्ला की रिपोर्ट

Advertisement

Related posts

दिल्ली में बढ़ते कोरोना कहर के बीच,अब केंद्र और राज्य सरकार के बीच बढ़ी तक़रार

Sayeed Pathan

बस्ती-गोरखपुर मंडल के ये विद्यालय अब नहीं बन पाएंगे परीक्षा केंद्र

Sayeed Pathan

किसानों की मौत पर राहुल गांधी ने सदन में रखा दो मिनट का मौन, लोकसभा स्पीकर हुए नाराज़, कहा संसदीय मर्यादा का उल्लंघन है

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!