Advertisement
अन्यउत्तर प्रदेशबस्ती

सत्ता नहीं सिद्धांत के पोषक थे अटल, चरण, शास्त्री :-चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी

 क्षेत्र के एस.डी.चिल्ड्रेन एकेडमी में अटल चरण मालवीय की जयन्ती धूम धाम से मनाई गई, मौके पर समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी महान शिक्षाविद पं.महा मना मदन मोहन के जन्मदिवस पर उनके व पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन अर्पित करते हुए कहा कि ये तीनों ऐसी विभूतियां हैं जिन्होंने आजीवन सिद्धांत से समझौता नहीं किया अपितु देश व समाजहित में संघर्ष करते रहे फलतः जहाँ शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान मालवीय जी ने स्थापित किया वही किसान हितों के लिए चरण सिंह याद किये जाते है अटल जी ने तो स्वर्णिम चतुर्भुज के जरिए देश के विकास की रफ्तार बढाते हुए वैश्विक दबाव को दरकिनार कर देश को परमाणु सम्पन्न राष्ट्ट की श्रेणी में खडा कर दिया वास्तव में दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में जन्मे अटल चरण मालवीय हमारे सच्चे प्रेरणास्रोत हैं ।

इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उमानाथ द्विवेदी, अम्ब्रीश मिश्र, निष्ठा सिंह ,शशी पाण्डेय, के अलावां विवेक पाण्डेय, चन्द्रप्रकाश त्रिपाठी, अशोक श्रीवास्तव, विजय मिश्र, सुनील पाण्डेय, शुशील पाण्डेय, विजय पटेल, कप्तान चौधरी,राजेश बर्मा, हौसिला प्रसाद पाण्डेय,कृपाशंकर मिश्र सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे

Advertisement

Related posts

भारत में हड़कंप :: चीन और नेपाल के बीच माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई मापने को लेकर एक समझौता

Sayeed Pathan

किसान सभा का 35वां महाधिवेशन 13 से त्रिशूर में, छत्तीसगढ़ से 6 प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा, किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष तेज करने की बनेगी रणनीति

Sayeed Pathan

डीजल पेट्रोल मूल्यवृद्धि से किसानों एवं व्यापारियों पर पड़ेगा बोझ-सुमित सचान

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!