Advertisement
अपराधउत्तर प्रदेशबाराबंकी जनपद

मालगाड़ी से सरकारी खाद्यान चोरी कर, बाजार में बेचने वाले 16 अभियुक्तों को, फतेहपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाराबंकी ।
थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा मालगाड़ी से सरकारी खाद्यान की चोरी कर बाजार में बेचने वाले 16 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से पूर्व में की गयी चोरियों से सम्बन्धित 57 बोरीचावल, 07 बोरी गेहूं व घटना में प्रयुक्त 02 अदद वाहन व अन्य सामान बरामद किया है ।

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) के दिशा-निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक  पी0के0 झा व प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस/स्वाट टीम  अमरेश सिंह बघेल व वरिष्ठ उ0नि0 संतोष कुमार उपाध्याय थाना फतेहपुर, स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 हरिश्चन्द्र यादव व प्रभारी निरीक्षक रामनगर  कृष्ण कुमार मिश्रा के नेतृत्व में दिनांक 05.01.2020 को समय करीब 23.35 बजे मुखबिर की सूचना पर चोरी की योजना बनाते हुये चमड़ा हड्डी गोदाम निकट सुढियामऊ स्टेशन से अभियुक्तगण 1. कमलू पुत्र रामदास गौतम निवासी करीमाबाद थाना फतेहपुर, जनपद बाराबंकी 2. पप्पू पुत्र रामपाल 3. नीतू रावत पुत्र पप्पू 4. मगेर रावत पुत्र काशीराम 5. पप्पू रावत पुत्र काशीराम 6. अनिल रावत पुत्र सन्तराम 7. कल्लू रावत पुत्र बाबूराम निवासी गोपालपुर थाना फतेहपुर, जनपद बाराबंकी 8. भग्गूराम निषाद पुत्र समईदीन 9. सुरेन्द्र निषाद पुत्र दयाराम 10. बउआ पुत्र दयाराम निवासी जफरपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी 11. दुखीराम गौतम पुत्र स्व0 ईश्वरी प्रसाद 12. छंगा चौहान पुत्र अवधराम निवासी थालखुर्द थाना रामनगर जनपद बाराबंकी 13. अनिल चौहान पुत्र रामनरेश निवासी करीमाबाद थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी 14. केशवराम पुत्र स्व0 रामऔतार निवासी माधवपुरवा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी 15. आनन्द जयसवाल पुत्र रामचन्दर निवासी सिहाली थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी 16. विनोद गुप्ता पुत्र रामसरन गुप्ता निवासी त्रिलोकपुर थाना मसौली जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से एक अदद ओमनी बैन, एक अदद मो0सा0 HF डिलक्स, चोरी के दो चांदी के सिक्के व 1440/- रुपये, एक अदद साबड, चोरी के 57 बोरी चावल, 07 बोरी गेंहूँ व 10 अदद मोबाइल बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना फतेहपुर पर मु0अ0सं0 08/2020 धारा 401/41/411/413/414 भादवि पंजीकृत किया गया ।

Advertisement

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. कमलू पुत्र रामदास गौतम निवासी करीमाबाद थाना फतेहपुर, जनपद बाराबंकी।
2. पप्पू पुत्र रामपाल निवासी गोपालपुर थाना फतेहपुर, जनपद बाराबंकी।
3. नीतू रावत पुत्र पप्पू निवासी गोपालपुर थाना फतेहपुर, जनपद बाराबंकी।
4. मगेर रावत पुत्र काशीराम निवासी गोपालपुर थाना फतेहपुर, जनपद बाराबंकी।
5. पप्पू रावत पुत्र काशीराम निवासी गोपालपुर थाना फतेहपुर, जनपद बाराबंकी।
6. अनिल रावत पुत्र सन्तराम निवासी गोपालपुर थाना फतेहपुर, जनपद बाराबंकी।
7. कल्लू रावत पुत्र बाबूराम निवासी गोपालपुर थाना फतेहपुर, जनपद बाराबंकी।
8. भग्गूराम निषाद पुत्र समईदीन निवासी जफरपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी।
9. सुरेन्द्र निषाद पुत्र दयाराम निवासी जफरपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी।
10. बउआ पुत्र दयाराम निवासी जफरपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी।
11. दुखीराम गौतम पुत्र स्व0 ईश्वरी प्रसाद निवासी थालखुर्द थाना रामनगर जनपद बाराबंकी।
12. छंगा चौहान पुत्र अवधराम निवासी थालखुर्द थाना रामनगर जनपद बाराबंकी।
13. अनिल चौहान पुत्र रामनरेश निवासी करीमाबाद थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
14. केशवराम पुत्र स्व0 रामऔतार निवासी माधवपुरवा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी।
15. आनन्द जयसवाल पुत्र रामचन्दर निवासी सिहाली थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
16. विनोद गुप्ता पुत्र रामसरन गुप्ता निवासी त्रिलोकपुर थाना मसौली जनपद बाराबंकी।

गिरफ्तारी का स्थान व समय
दिनांक 05.01.2020 को समय करीब 23.35 बजे चमडा हड्डी गोदाम निकट सुढियामऊ स्टेशन से थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।

Advertisement

बरामदगी-
1. एक अदद ओमनी बैन
2. एक अदद मो0सा0 HF डिलक्स
3. दो चांदी के सिक्के व 1440/- रुपये (सम्बन्धित मु0अ0स0 02/2020 धारा 457/380 भादवि थाना रामनगर)
4. एक अदद साबड़, 57 बोरी चावल, 07 बोरी गेंहूँ (दिनांक 01-02.01.2020 को मालगाड़ी से चोरी किया हुआ।)
5. 10 अदद मोबाइल

पूछताछ का विवरण-
अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि दिनांक 01-02.01.2020 को मालगाड़ी से 57 बोरी चावल, 07 बोरी गेंहूँ व 79 खाली बोरी व 01 अदद साबड़ चोरी किया गया था, जिसको अभियुक्त आनन्द पुत्र काशीराम निवासी मोवाजपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को बेचा था, जिसको अभियुक्तगण आनन्द व विनोद गुप्ता के घर से कुल 57 बोरी चावल, 07 बोरी गेंहूँ बरामद किया गया। अभियुक्तगण द्वारा कई सालों से सुढियामऊ रेलवे स्टेशन पर रात मे रुकने वाली मालगाडी से चावल व गेंहू से भरी बोरिया उतार कर उपरोक्त मारुति बैन में लादकर स्टेशन के दक्षिण तरफ से चोरी कर व्यापारियों को बेच देते थे। अभियुक्तगण द्वारा पूर्व में थाना रामनगर से की गयी चोरी से सम्बन्धित दो चांदी के सिक्के व 1440/- रुपये बरामद किया गया।

Advertisement

आपराधिक इतिहास-
1. छंगा चौहान पुत्र अवधराम निवासी थालखुर्द थाना रामनगर जनपद बाराबंकी।
1. मु0अ0सं0 269/17 धारा 380 भादवि0 थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
2. मु0अ0सं0 279/17 धारा 380 भादवि0 थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
3. मु0अ0सं0 280/17 धारा 380 भादवि0 थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
4. मु0अ0सं0 08/2020 धारा 401/41/411/413/414 भादवि थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।

*2. दुखीराम गौतम पुत्र स्व0 ईश्वरी प्रसाद निवासी थालखुर्द थाना रामनगर जनपद बाराबंकी।
1. मु0अ0सं0 269/17 धारा 380 भादवि0 थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
2. मु0अ0सं0 279/17 धारा 380 भादवि0 थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
3. मु0अ0सं0 280/17 धारा 380 भादवि0 थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
4. मु0अ0सं0 08/2020 धारा 401/41/411/413/414 भादवि थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।

Advertisement

*3. अनिल चौहान पुत्र रामनरेश निवासी करीमाबाद थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।*
1. मु0अ0सं0 269/17 धारा 380 भादवि0 थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
2. मु0अ0सं0 279/17 धारा 380 भादवि0 थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
3. मु0अ0सं0 280/17 धारा 380 भादवि0 थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
4. मु0अ0सं0 08/2020 धारा 401/41/411/413/414 भादवि थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।

*4. केशवराम पुत्र स्व0 रामऔतार निवासी माधवपुरवा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी।*
1. मु0अ0सं0 269/17 धारा 380 भादवि0 थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
2. मु0अ0सं0 279/17 धारा 380 भादवि0 थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
3. मु0अ0सं0 280/17 धारा 380 भादवि0 थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
4. मु0अ0सं0 08/2020 धारा 401/41/411/413/414 भादवि थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।

Advertisement

*5. मगेर रावत पुत्र काशीराम निवासी गोपालपुर थाना फतेहपुर, जनपद बाराबंकी।*
1. मु0अ0सं0 627/11 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
2. मु0अ0सं0 129/12 धारा 394/411 भादवि0 थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी।
3. मु0अ0सं0 315/09 धारा 459 भादवि0 3/5 एक्पोलिप एक्ट थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
4. मु0अ0सं0 08/2020 धारा 401/41/411/413/414 भादवि थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।

*6. कमलू पुत्र रामदास गौतम निवासी करीमाबाद थाना फतेहपुर, जनपद बाराबंकी।*
1. मु0अ0सं0 01/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
2. मु0अ0सं0 08/2020 धारा 401/41/411/413/414 भादवि थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।

Advertisement

*पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक  पी0के0झा थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी ।
2. प्रभारी निरीक्षक अमरेश सिंह बघेल प्रभारी सर्विलांस/स्वाट टीम जनपद बाराबंकी।
3. उ0नि0 श्री हरिश्चन्द्र यादव प्रभारी स्वाट टीम जनपद बाराबंकी।
4. व0उ0नि0 श्री सन्तोष कुमार उपाध्याय थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी ।
5. उ0नि0  सफातउल्ला खां, उ0नि0  सतीश कुमार दीक्षित थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी ।
6. उ0नि0 श्री रिकेश कुमार सिंह, उ0नि0 श्री सन्दीप दूबे स्वाट टीम जनपद बाराबंकी।
7. हे0का0 रंजनराय थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी ।
8. का0 अमरीश वर्मा, का0 युधिष्ठिर, का0 राजबहादुर थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
9. हे0का0 मनीष दुबे, का0 सुनील यादव, का0 आदिल हाशमी, का0 चालक बृजेश यादव सर्विलांस/स्वाट टीम जनपद बाराबंकी।
10. प्रभारी निरीक्षक रामनगर  के0के0 मिश्रा जनपद बाराबंकी।
11. उ0नि0 राजेन्द्र कुमार थाना रामनगर जनपद बाराबंकी।
12. का0 अखिलेश यादव, का0 मनु भारती थाना रामनगर जनपद बाराबंकी।

*पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा उपरोक्त पुलिस टीम को उत्साह वर्धन हेतु 25,000/-रुपये नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।*

Advertisement

Related posts

थाना साईबर क्राईम सहारनपुर द्वारा, धोखाधड़ी के तहत पैसा डबल कराने को लेकर पीड़िता से लिये गये 3,21,500/-रुपयों को पुनः पीड़िता के खाते में कराया गया वापस

Sayeed Pathan

बस्ती : अज्ञात कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, स्कूटी सवार 25 वर्षीय युवती की मौत

Sayeed Pathan

यूपी के ये 15 जिले, बुधवार रात 12 बजे से 13 अप्रैल तक रहेंगे हॉट स्पॉट सील,,30 अप्रैल तक रह सकता है कंप्लीट लॉक डाउन-: अवनीश अवस्थी

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!