बस्तीअपराधउतर प्रदेश

बस्ती : अज्ञात कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, स्कूटी सवार 25 वर्षीय युवती की मौत

बस्ती । जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय स्कूटी सवार युवती अज्ञात कार की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गई , जिसे देख स्थानीय लोगों ने सीएचसी कलवारी पहुंचाया तत्काल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालात में सुधार ना होते देख पीएचसी पर मौजूद डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही स्कूटी चालक की मृत्यु हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना लालगंज क्षेत्र के अंतर्गत उजियानपुर ग्राम सभा की रहने वाली कुमारी रत्नावली पुत्री रामचंद्र उम्र 25 वर्ष शुक्रवार को सुबह लगभग 5:00 बजे गोसाईगंज जा रही थी। रत्नावली अपनी स्कूटी यूपी 51 बीबी7557 से ड्यूटी हेतु कलवारी से टांडा की ओर जा रही थी तभी थाना क्षेत्र के टांडा बस्ती मार्ग पर ग्राम गौरा स्थित राजपति माता प्रसाद महिला महाविद्यालय के सामने पहुंची हीं थी तभी टांडा की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही कार यूपी51एवी8841 ने चालक अज्ञात द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए आया और स्कूटी में ठोक दीया। जिससे रत्नावली गंभीर रूप से घायल हो गयीं। तभी स्थानीय व्यक्तियों ने मिलकर इलाज के लिए सीएचसी प्राथमिक उपचार केंद्र पर पहुचाया। डाक्टर द्वारा हालत में सुधार ना होते देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल बस्ती ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। मृतिका के भाई प्रदीप कुमार के प्रार्थना पत्र के आधार पर उक्त कार्य यूपी कार यूपी51 एबी8841 के चालक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा 284 /22 धारा 289 /304A/427 आईपीसी पंजीकृत किया गया है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया गया। समाचार लिखे जाने तक शव के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी परिजनों के साथ गाँव वालों का रो-रो कर बुरा बुराहाल है।

Advertisement

Related posts

रेलवे इंजीनियर ने पत्नी को तलाक़ देकर बन गया था लड़की, अब धूमधाम से होने जा रही है शादी

Sayeed Pathan

रंग लाई इटावा पुलिस की पैरवी , 07 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को मिली उम्र कैद की सज़ा

Sayeed Pathan

योगी सरकार की नई आबकारी नीति लागू, एक अप्रैल से महंगी हो जाएगी शराब

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!