Advertisement
अपराधउत्तर प्रदेश

पिता का अपहरण कर हत्या मामले में, हत्यारे पुत्र सहित 3 अभियुक्त अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार

इटावा । जनपद में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी टीम व थाना फ्रेंडस कालोनी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्र में हुई अपहरण की घटना का सफल अनावरण करते हुए अपह्रत के बेटे सहित 03 अभियुक्तों को 01 पिस्टल 32 बोर व 01 रिवाल्वर 32 बोर, पर्याप्त मात्रा में कारतूस एवं अपहरण में प्रयुक्त वैगनार कार सहित गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 15.03.2020 को थाना फ्रेंड्स कालोनी पर वादी शिवम शाक्य पुत्र अवधेश कुमार शाक्य द्वारा थाना फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्र में ग्राम कुनैरा के पास से उसके भाई अनूप कुमार, राहुल एवं एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपने पिता के अपहरण करने के संबंध में तहरीर दी गई थी । तहरीर के आधार पर थाना फ्रेंड्स कालोनी पर मु0अ0सं0 203/2020 धारा 364 भादवि बनाम उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
उक्त अपहरण की घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी हेतु एसओजी टीम एवं थाना फ्रेंड्स कालोनी पुलिस से टीम गठित कर निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में दोनों टीमों द्वारा निरंतर कार्यवाही करते हुए दबिशें दी जा रही थी जिसमें सफलता प्राप्त करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर 03 अभियुक्तों को कोकपुरा पुल सर्विस रोड से वैगनार कार नं0 यूपी 75 डब्ल्यू 0075 एवं अवैध असलहों सहित गिरफ्तार किया गया ।

Advertisement

पुलिस टीम द्वारा अपहरण एवं हत्या के संबंध में अभियुक्तों से पूछताछ करने पर अभियुक्त अनूप (मृतक का छोटा बेटा ) ने बताया कि अगस्त 2019 मे मेरे पिताजी मृतक अवधेश शाक्य ने अपनी पांच बीधा जमीन को 01 करोड 35 लाख रू0 में बेचा था जिनमे मृतक को 35 लाख रू0 कैश मिले थे एवं शेष 01 करोड रू0 अभी मिलने बाकी थे जिसमें से मृतक ने 10-10 लाख रू0 हम दोनों भाईयों मे बांट दिये थे तथा शेष 15 लाख रू0 अपने पास रख लिये थे एवं मुझे (अनूप) को शक था कि शेष बचे 01 करोड रूपयों भी मेरे पिताजी को मिल गये हैं और मेरे पिताजी उन रूपयों में से मुझे कुछ नही देंगे इसलिये शेष पैसों के ऑनलाइन ट्रांसफर के लिए हम लोगो ने योजनाबद्ध तरीके से उनका अपरहरण कर लिया था तथा पिताजी से रूपये मांगने पर उन्होने रूपये देने से मना कर दिया इसलिये मैने अपने अन्य 02 साथी राहुल भदौरिया ( थाना सिविल लाइन से टॉप- 10 अपराधी) एवं रजत सिंह उर्फ राहुल के साथ मिलकर अपने पिता अवधेश कुमार शाक्य की वैगनार गाडी में ही 05 गोली मारकर हत्या कर लाश को सबूत छिपाने के उद्देश्य से चंबंल नदी में फेंक दिया था । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतक अवधेश के कपडे, जूते व चाबी का गुच्छा बरामद किया गया ।

उक्त प्रकरण में अभियुक्तों द्वारा अवधेश की हत्या करने एवं सबूत छिपाने के संबंध में थाना फ्रेंड्स कालोनी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 203/20 धारा 364 भादवि में धारा 302,201,34 भादवि की बढोत्तरी की गई है तथा उक्त बरामदगी के संबंध में थाना फ्रेंड्स कालोनी पर अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0 205/20 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट एवं मु0अ0स0 206/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है ।

Advertisement

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1.राहुल पुत्र महेन्द्र प्रताप सिंह नि0 नगला सलहदी थाना बलरई हाल पता रणवीर नगर थाना सिविल लाइन इटावा ।
2. राहुल भदौरिया पुत्र राजकुमार भदौरिया नि0 ग्राम तिलक सिंह पुरा थाना पछायगांव इटावा हाल पता उपरोक्त ।
3.अनूप कुमार पुत्र अवधेश कुमार शाक्य नि0 ग्राम सुल्तानपुरा थाना फ्रेंड्स कालोनी हाल पता उपरोक्त ।

*बरामदगी*-
1. 01 रिवाल्वर फैक्ट्री मेड 32 बोर
2. 01 पिस्टल देशी 32 बोर
3. 02 जिंदा व 08 खोखा कारतूस 32 बोर
4. 01 मोबाइल
5. आधार कार्ड, चैकबुक, 02 पासबुक
6. 01 वैगनार कार नं0 यूपी 75 डब्ल्यू 0075 घटना में प्रयुक्त ।

Advertisement

*आपराधिक इतिहास*- राहुल भदौरिया पुत्र राजकुमार नि0 तिलकसिंह पुरा थाना पछायगावं इटावा ।
1. मु0अ0सं0 549/16 धारा 392,411 भादवि
2. मु0अ0सं0 556/16 धारा 392,411 भादवि
3. मु0अ0सं0 565/16 धारा 392,411 भादवि
4. मु0अ0सं0 69/17 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट
5. मु0अ0सं0 203/20 धारा 302,201,34 भादवि (बनाम राहुल, अनूप, राहुल भदौरिया)
6. मु0अ0सं0 205/20 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट बनाम राहुल
7. मु0अ0सं0 206/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अनूप

*पुलिस टीम*- सत्येन्द्र सिंह यादव प्रभारी एसओजी , उ0नि0 वी.के.सिंह प्रभारी सर्विलांस मय टीम ।
अतुल कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना फ्रेंड्स कालोनी मय टीम ।

Advertisement

*नोट-* उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 25000 रू इनाम की घोषणा की गयी है ।

*सोशल मीडिया सेल*

Advertisement

Related posts

महुली पुलिस ने अपहरण हुई युवती को सकुशल किया बरामद

Sayeed Pathan

एन्टी रोमियों अभियान में 17 स्थानों पर 51 व्यक्तियों को चेक कर,मनचलों और शोहदों को दी कड़ी हिदायत

Sayeed Pathan

इटावा पुलिस ने दो वांछित चोरों को मोटरसाइकिल, मोबाइल और 02 अवैध चाकू के साथ किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!