Advertisement
उत्तर प्रदेशसंतकबीरनगर

युवा संघर्ष समिति के संयोजक ने कोरोना से बचने के लिए किया जागरूक

रिपोर्ट,तरीकत हुसैन सिद्दीकी

सेमरियावां संतकबीरनगर। चीन के उहाँन सहर से आया भयंकर वायरस लगभग 183 देशों को तबाह एवं अपना असर दिखा चुका है।
मंगलवार को जनपद वासियों से इस भयंकर वायरस से बचने के लिए अपील की, युवा संघर्ष समिति के संयोजक रिज़वान मुनीर ने कहाँ की वैश्विक स्तर पर नोवल कोरोना जैसे खतरनाक वायरस के तौर पर पूरी दुनिया मे अफ़रा तफ़री एवं खौफ का माहौल बना हुआ है,ऐसे में जनपद वासियों से अपील करते हुये उन्होंने कहा कि आने वाली भारी महामारी से बचने के लिए लोग अपने घरों से ना निकले,आवश्यक कार्य पड़ जाने पर ही घर से बाहर निकले,भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर ना जाए,जिंदगी से हाथ धोने से बेहतर है,हाथ को हैंडवास या साबुन से धुलने की सलाह दी, खाने के बाद या खाने से पहले साबुन से हाथों को लगभग 30 सेकण्ड तक धोए,खाँसते एवँ छीकते समय टीश्यू पेपर या रुमाल से चेहरे को ढक ले,खाँसते एवं छींकते व्यक्ति से 01 मीटर की दूरी पर रहे,कोरोना संक्रमित होने के लक्षण जिस किसी को भी हो तुरन्त अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र या हेल्पलाइन नंबर पर इसकी जानकारी देने को कहा,अनजान व्यक्ति से मिलने से परहेज़ करने और लोगो से कहाँ की आप दुनिया के लिए एक इन्सान है लेक़िन परिवार के लिए दुनिया है,बचाव ही इसका समुचित इलाज बताते हुए ख़ुद जागरूक बनें,और दूसरों को भी जागरूक बनाने का आग्रह किया
संयोजक रिज़वान मुनीर ने लोगो से अपील करते हुए कहा की जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद में धारा 144 लागू है किसी भी सार्वजनिक स्थलो पर पाँच या पाँच से अधिक लोग ना रहने की सलाह दी,वही जनपद के स्वास्थ महक़मा/पुलिस प्रशासन/व सफ़ाई कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आम-जनमानस को आने वाली भारी महामारी से बचाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है हमे उनके निर्देशो का पालन करना चाहिए

Advertisement

Related posts

महुली पुलिस को गरीब मज़दूर से ही शांति भंग की आशंका आखिर क्यों है

Sayeed Pathan

बदहाल कांशीराम आवास की क्षतिग्रस्त इंटरलॉकिंग और सड़कों पर, नहीँ पड़ती जनप्रतिनिधियों और जिम्मेदार अधिकारियों की निगाहें

Sayeed Pathan

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन संतकबीर नगर इकाई के आह्वान पर पूर्ण हड़ताल

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!