Advertisement
उत्तर प्रदेशसंतकबीरनगर

कोरोना को हराने कर लिए,आगे आया प्रभा ग्रुप,जनता की सेवा करेगा 65 इमरजेंसी वाहन

के के मिश्रा की रिपोर्ट
सन्त कबीर नगर – आश्वासन नही तन मन धन से विश्व स्तरीय महामारी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रभा ग्रूप ने कसी कमर । मेडिकल इमरजेंसी मे बतौर एम्बुलेंस पैंसठ मैजिक वाहन को डीजल , ड्राइवर एवं कोविड कम्पलीट प्रोटेक्शन गेयर , सुरक्षात्मक कपड़ो के साथ सभी को स्टेंडबाई पर रहने के लिए तैयार कर लिया गया है । प्रभा देवी ग्रुप और उसके सभी कर्मयोगी इस महामारी मे अपने समस्त संसाधनो के साथ प्रशासन द्वारा बनायी गयी रणनीति पर काम करने को तैयार है उक्त बाते लाचारो बेबसो जरूरतमंदो की मदद करने वाले समाजहित मे सदैव तत्पर रहने परम जनहितैषी प्रभा ग्रुप के डायरेक्टर व समाजसेवी वैभव चतुर्वेदी ने कही । बता दे कि प्रभा ग्रुप के डायरेक्टर द्वारा लगातार सेवा का काम किया जा रहा है चाहे वह समाज मे दुर्भाग्य से पिछड़ा कोई लाचार बेबस जरूरतमंद इन्सान हो चाहे समाजिक स्तर का जनहित मे कोई समाजिक कार्य हो । हर जगह पूरी तत्परता के साथ सेवा का कार्य किया जा रहा है कोरोना वायरस के बचाव हित मे अभी विगत दिन प्रधानमंत्री राहत कोष मे पचास हजार का सहायता किया गया है ।


उल्लेखनीय है कि चीन से फैला मानव सृष्टि को ही खत्म कर देने वाला बेहद खतरनाक वायरस कोविड 19 ने पूरी दुनिया को अपने दामन मे समेट लिया है एक सौ नब्बे देश इसकी चपेट मे है । इटली जैसा स्वास्थ्य मे महारत हासिल करने वाला देश घुटने के बल आ गया है उसकी सारी उपलब्धिया बेकार साबित हो चुकी है । हजारो जाने जा चुकी है लाखो लोगो का इलाज चल रहा है । इसके इलाज का अचूक दवा या टीका का इजात अभी कोई देश नही कर पाया है । हैजा , स्वाइन फ्लू जैसे संक्रामक बीमारियो पर सफलता पाने वाला भारत देश पर सबकी निगाह है । जनता कर्फ्यू की सफलता के बाद माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी सुरक्षा की दृष्टि से देश मे लाकडाउन लागू कर दिया है देश की सीमा से लेकर प्रदेश , जनपद तक की सीमाये सील कर दी गयी है , लोग घरो मे कैद हो गये है ।

Advertisement

Related posts

आम आदमी पार्टी, संत कबीर नगर के द्वारा धूमधाम से मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस, अखंड भारत की परिकल्पना को साकार करने का दिया संदेश

Sayeed Pathan

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 227  जोड़ो का हुआ सामूहिक विवाह सम्पन्न, सांसद ने नव दंपत्तियों को दिया आशीर्वाद

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर की तीन बड़ी मिठाई की दुकानों पर खाद्य विभाग की छापेमारी, दूध से बने खाद्य पदार्थों का सैंपलिंग कर नमूना जांच के लिए भेजा

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!