Advertisement
उत्तर प्रदेशसंतकबीरनगर

संतकबीरनगर के इस गाँव में मिला कोरोना पॉज़िटिव मरीज,पूरे गांव को सील कर,परिवार के सदस्यों को किया गया कोरेंटाइन

संतकबीरनगर ।

जनपद संत कबीर नगर में करोना पाजिटिव व्यक्ति अब्दुल अहद नामक व्यक्ति पाया गया जोकि विकासखंड सेमरियावा के चोरहा ग्राम पंचायत का निवासी है ग्राम पंचायत के प्रधान के बताने के मुताबिक यह व्यक्ति 07 मार्च को दिल्ली जमात में शामिल होने के लिए घर से गया था और वहां से यह व्यक्ति 11 मार्च को अपने गाँव आ गया था ।

Advertisement

जनपद संत कबीर नगर के जिला प्रशासन को इसकी भनक लगते ही हाईएलर्ट हो गये अधिकारी कर्मचारी और  जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता और यस पी ब्रजेश सिंह ने उसके ब्लड सैंपल को जांच करवाने के लिए भेजे तो इसमें पॉजिटिव करोना पाया गया है, अब्दुल अहद का ब्लड अर्थात पाजिटिव करोना पाए जाने से ग्रामीणों में काफी उहापोह देखा जा रहा है ग्रामीणों को आशंका है कहीं हम लोगों के परिवारों को भी तो यह व्यक्ति संक्रमित नहीं कर दिया है

Advertisement

जनपद संत कबीर नगर के जिला अधिकारी रवीश गुप्ता पूरे मामले को लेकर के बहुत ही संवेदनशीलता बरत रहे हैं और ग्राम पंचायत को सील करवा कर के सभी व्यक्तियों के ब्लड सैंपल को लेकर के जांच करवाने के लिए आदेश जारी कर दिये है सभी व्यक्तियो के ब्लड भिजवाने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं और जिसमें करोना पाजिटिव पाया गया है उसे जिला अस्पताल उठा करके और उसके पूरे परिवार को भी लाया गया कोरेंटिन करने के लिए स्थानीय ग्राम पंचायत के निवासी ग्राम सभा अध्यक्ष का इतना हाई अलर्ट होने के बाद भी जानकारी नहीं दिया ।

आप सबको बता दे कि ग्राम पंचायतों में जनपद संत कबीर नगर के जिलाधिकारी द्वारा यह शासनादेश जारी कर दिया गया था कि जिस ग्राम पंचायत में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति को यह लक्षण दिखाई दे जो बताए जा रहे हैं मीडिया एवं सोशल मीडिया द्वारा तो तत्काल में सूचना दें परंतु ऐसी सूचना भी नहीं दिया गया था जिसको लेकर के जिला प्रशासन इन पर कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा वैसे तो हमारा यह जनपद संत कबीर नगर कोविड-19 से अछूता था परंतु अब संकट के बादल छा चुके हैं *ग्राम चोरहा बाघनगर थाना दुधारा* में *कोरोना पॉजिटिव* मरीज मिलने के बाद उसके पूरे परिवार को जांच हेतु जिला चिकित्सालय भेजकर पूरे गांव को जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय ने सील कराया।

Advertisement

राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट

Advertisement

Related posts

राजकीय आश्रम पद्वति बालिका विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के संबंध में बैठक हुई आयोजित

Sayeed Pathan

कैंडल मार्च निकाल कर लेखपालों ने किया धरना प्रदर्शन

Sayeed Pathan

डीएम और एसपी ने शांति समिति के सदस्यों के साथ की बैठक, साम्प्रदायिक सौहार्द्र बनाये रखने की अपील की

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!