Advertisement
टैकनोलजीदिल्ली एन सी आरराष्ट्रीय

आरोग्य सेतु ऐप डाउन लोड करने में गौतमबुद्धनगर ( नाेएडा ) रहा अव्‍वल,देश के 1.22 करोड़ लोगों ने ऐप को किया डाउनलोड

  • गाजियाबाद दूसरे व लखनऊ तीसरे स्थान पर, मेरठ का नम्बर सातवां
  • अब तक प्रदेश में 1.22  करोड़ लोगों ने किया एप डाउनलोड
संतकबीरनगर,
कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे और जोखिम का आकलन करने में मदद करने के लिए लांच किये गये आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करने के मामले में प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर अव्वल है। गाजियाबाद दूसरे और लखनऊ तीसरे स्थान पर हैं । मेरठ सातवें नंबर पर है। प्राप्त विवरण के अनुसार प्रदेश में 30 अप्रैल तक करीब 1.22  करोड़ लोगों ने एप डाउन लोड किया है। आरोग्य सेतु एप को पिछले महीने दो अप्रैल को लॉन्च किया गया था । केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए इस एप को डाउन लोड करना अनिवार्य कर दिया है।

प्राप्त विवरण के अनुसार गौतमबुद्ध नगर जिले की आबादी 20.58 लाख है और वहां पर करीब 6.38 लाख  लोगों ने आरोग्य सेतु एप डाउन लोड किया है। आबादी के लिहाज से 31.02 प्रतिशत यूजर्स हैं । गाजियाबाद में  41.75 लाख की आबादी में से करीब 6.95 लाख  लोगों ने एप डाउन लोड किया है, जो कि 16.67 फीसद है ।

मेरठ में 43 लाख की आबादी में से करीब 2.97 लाख  लोगों ने एप डाउन लोड किया है, जिसका प्रतिशत 6.93 है। हापुड़ जिले में 16.71 लाख की आबादी में से 88006 लोगों ने एप डाउन लोड किया है। यह 5.27 प्रतिशत है। बागपत जिले में 16.27 लाख की आबादी में से 80326 लोगों ने एप डाउनलोड किया। यह आबादी के लिहाज से 4.94 प्रतिशत है। बुलंदशहर में 43.69 लाख लोगो में से करीब 2.11 लाख लोगों ने एप डाउनलोड किया है । इसका 4.84 प्रतिशत है।  सहारनपुर जिले के 43.29 लाख लोगों में से करीब 2.01 लाख  लोगों ने एप डाउनलोड किया। इसका 4.65 प्रतिशत है। मुजफ्फरनगर में 35.34 लाख लोगों में से करीब 1.51 लाख  लोगों ने एप डाउनलोड किया। इसका प्रतिशत 4.30 है। शामली में 16.40 लाख लोगों में से 61487 लोगों ने आरोग्य सेतु एप डाउन लोड किया है। इसका प्रतिशत 3.75 है।
लखनऊ के 57.32 लाख लोगों में से करीब 7.92 लाख  लोगों ने एप डाउनलोड किया। आबादी के हिसाब से यह 13.83 प्रतिशत है। प्रयागराज में 74.36 लाख लोगों में से 4.50 लाख  लोगों ने एप डाउनलोड किया, जो 6.06 प्रतिशत है। श्रावस्ती में 13.95 लाख आबादी में से 24727 लोगों ने एप डाउन लोड किया जो 1.77 प्रतिशत है। आबादी के हिसाब से यूजर्स के मामले में गौतमबुद्ध नगर पहले, गाजियाबाद दूसरे  और लखनऊ तीसरे नम्बर पर है। मेरठ सातवें नम्बर पर है। हापुड़ व बागपत 13वें व 15वें नम्बर पर जबकि बुंलदशहर 17 वें नम्बर पर है।

Advertisement
आरोग्य सेतु एप कुल 11 भाषाओं में उपलब्ध है। यह एंड्राइड और आईओएस दोनों को सपोर्ट करता है। इस ऐप की मदद से यूजर्स को अपने आस-पास कोरोना संक्रमित लोगों की जानकारी मिलती है। साथ ही इस ऐप में दिया गया सिस्टम आपको यह भी बताता है कि आप कोरोना संक्रमित हैं या नहीं।

Related posts

भाजपा ने राहुल को दिया नसीहत,कहा अपना नाम रख ले जिन्ना

Sayeed Pathan

जी-20 शिखर सम्मेलन का समापन:: ब्राजील की अध्यक्षता में जी-20 अब नवंबर में, वर्चुअल सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने किया सभी से जुड़ने का आग्रह

Sayeed Pathan

पुराने सोने और ज्वैलरी की बिक्री पर GST लगाने की तैयारी, जीएसटी कौंसिल जल्द ही ले सकती है इसका निर्णय

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!