Advertisement
उतर प्रदेशसंतकबीरनगरस्वास्थ्य

कोरोना से जीत कर आए लोगों से नहीं फैलता वायरस का संक्रमण,इनसे सामाजिक भेदभाव ठीक नहीं::डॉ मोहन झा

 
  • बातचीत व हौसला अफजाई से ही बनेगी बात
  • अलग-थलग करना अवैज्ञानिक व अमानवीय
  • कोरोना को हराने वाले से नहीं फैलता वायरस का संक्रमण
संतकबीरनगर ।
कोरोना वायरस यानि कोविड-19 को मात देने वालों के साथ सामाजिक भेदभाव करना वैज्ञानिक और मानवीय दोनों दृष्टिकोण से उचित नहीं है । उन्होंने एक ऐसे वायरस को हराया है जो कि किसी को भी और कभी भी हो सकता है, इसमें उनका कोई ऐसा दोष नहीं है जिसके लिए उनके साथ सामाजिक भेदभाव किया जाए । आखिर वह भी हमारे समाज और परिवार के अभिन्न अंग हैं और इन विषम परिस्थितियों में जब वह कोरोना के संक्रमण को लेकर तनाव और चिंता में हैं तो उनको मानसिक संबल प्रदान करना हम सभी का नैतिक दायित्व बनता है । यह कहना है मानसिक स्वास्थ्य के नोडल डॉ मोहन झा का।

डॉ मोहन झा का कहना है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति से बात करने पर यही पता चलता है कि उनको इसके चपेट में आने से ज्यादा यह चिंता सताती रहती है कि लोग क्या कहेंगे और उनके साथ कैसा व्यवहार करेंगे । उनकी इस चिंता और तनाव को तभी दूर किया जा सकता है जब हम उनके साथ पहले जैसा सामान्य व्यवहार करें । इसके साथ ही कोरोना से स्वस्थ हुए व्यक्ति को अलग-थलग करना अवैज्ञानिक और अमानवीय भी है । इसीलिए समुदाय को बराबर जागरूक भी किया जा रहा है कि कोविड-19 को मात देने वाले व्यक्ति के साथ बातचीत करना पूरी तरह से सुरक्षित है । इसके अलावा यह भी जानना जरूरी है कि कोरोना से जंग जीतने वाले व्यक्ति से वायरस का संक्रमण नहीं फैलता है ।

सेवा में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों का करें सम्मान

Advertisement

डॉ मोहन झा का कहना है अपना घर-परिवार छोड़कर कोरोना के वार से हर किसी को सुरक्षित करने में दिन-रात जुटे स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति भी लोगों को दिल से शुक्रिया अदा करना चाहिए । लोगों को इस पर विचार करना चाहिए कि जब एक चिकित्सक लोगों की जिन्दगी को बचाने के कर्तव्य को निभाने में जुटा है तो ऐसे में वह अपनी जिम्मेदारी निभाने से कैसे पीछे हट सकते हैं ।

दिल से करें स्वागत

Advertisement

स्वस्थ होकर अस्पताल से घर आने वालों का अगर करीबी दिल से स्वागत करें और उनका हालचाल जानें तो वह बहुत जल्दी ही चिंता और तनाव से उबर सकते हैं । इस दौरान ख़बरों में ऐसे कई उदाहरण देखने को भी मिल रहे हैं जहाँ पर संक्रमितों के अस्पताल से लौटने पर सोसायटी या आस-पड़ोस के लोगों ने फूल बरसाकर उनका एक योद्धा के रूप में स्वागत भी किया है । इसी भावना को जिन्दा रखकर ही हम उनको मानसिक संबल प्रदान करने के साथ ही उनके कष्ट को दूर कर सकते हैं ।

जागरूक बनें

Advertisement
  • घर से बाहर निकलें तो मास्क/गमछा/रुमाल/स्कार्फ से मुंह-नाक ढककर रखें
  • एक दूसरे से दो गज दूर से ही मिलें
  • मुंह, नाक व आँख को छूने से बचें
  • साबुन-पानी से हाथ अच्छी तरह से धुलें
  • साबुन-पानी न मिलने पर ही सेनेटाइजर से हाथ साफ़ करें

Related posts

वार्ड नम्बर 17 से जिला पंचायत सदस्य प्रत्यासी रमेश चंद्र यादव ने किया क्षेत्र में जनसंपर्क

Sayeed Pathan

इस्लामिक त्योहारों पर मुबारकबाद/ बधाई देने की परम्पराओं पर, भाजपा के लोगों द्वारा लगता विराम!! :- लेखक सईद पठान

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर:: लोक अदालत में नौकरी के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मौका, पेशकार, आशुलिपिक, और चतुर्थ श्रेणी पद के लिए, इस तिथि तक करें आवेदन

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!