Advertisement
संतकबीरनगर

इस्लामिक त्योहारों पर मुबारकबाद/ बधाई देने की परम्पराओं पर, भाजपा के लोगों द्वारा लगता विराम!! :- लेखक सईद पठान

संतकबीरनगर । गैर भाजपा सरकारों के समय में जहां रमजान के महीनों में गैर भाजपाई नेता हिंदू मुस्लिम भाई चारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जगह जगह इफ्तार पार्टी का आयोजन किया करते थे, और रमजान खत्म होने के दूसरे दिन ईद की बधाइयों का तातां लगा रहता था, वहीं आज भाजपा सरकारों के समय में रोजा इफ्तार पार्टी और और ईद की मुबारकबाद देने की परम्परा बंद करके सामाजिक भाई चारा को खत्म करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है,

Advertisement

आज वही परम्परा संतकबीर नगर के खलीलाबाद में देखने को मिली, जहां सबका विकास, सबका विश्वास का नारा अलापने वाले भाजपा विधायक और सांसद तथा नेताओं की अनुपस्थिति देखने से महसूस हुआ ।

Advertisement

गुरुवार को ईदगाह खलीलाबाद पर सुबह से ही खलीलाबाद के पूर्व विधायक जय चौबे, और चेयरमैन जगत जायसवाल सहित तमाम सपा नेता पहुंच गए थे, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईद की नमाज खत्म होने के बाद इन सभी नेताओं ने लोगों के गले मिलते हुए बधाई देते हुए भाई चारा का संदेश दिया, वहीं भाजपा के किसी भी नेता या विधायक, सांसद का दूर दूर तक अता पता नहीं था,

Advertisement

अब देखने और सोचने वाली बात है की आखिर जब सबका विकास और सबका विश्वास की बात करने वाली भाजपा का असली चेहरा सामने आना आ चुका है, जहां इस्लामिक त्योहारों में बधाई देने की परम्परा पर विराम लगाने का काम किया है, इन्हें सिर्फ मुसलमानों के  वोट की आवश्यकता है, लेकिन पता नहीं आखिर इन्हे मुसलमानों से इतनी नफरत क्यों है, जो किसी भी इस्लामिक त्योहारों पर मुबारकबाद बधाई नही देते , ये तो यही बता सकते हैं,

Advertisement

कभी समय था जब खलीलाबाद में होली मिलन समारोह आयोजित किए जाते थे, जिसमे मुसलमान भाई, हिंदू भाइयों को होली की बधाई देते हुए एक दूसरे के गले मिलते थे, शाम को आजाद चौक पर होली मिलन समारोह में कवि सम्मेलन मुशायरा हुआ करता था,और ईद के दिन ईद मिलन के पांडाल लगते थे, जिसमे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित तमाम सामाजिक कार्यकर्ता नेता उपस्थित रहते थे, लेकिन अब परंपराओं पर विराम लग गया है,

सोचने वाली बात है की आखिर आज के परिवेश में जब भारत में एकता और भाई चारे की आवश्यता है, ऐसे समय में हिंदू मुसलमानो के दिलो को बाटने का काम किया जा रहा है, जो भारत के सामाजिक ढांचे, भाई चारे के भविष्य को अंधकार की तरफ ले जा सकता है,

Advertisement

लेकिन भाजपा की मानसिकता के विपरीत अभी भी अमन चैन की खातिर इस्लामिक त्योहारों में हिन्दू भाइयों के द्वारा आज भी बधाई मुबारकबाद देने का सिलसिला जारी है,और आगे भी ऐसे ही चलता रहेगा ।

 

Advertisement

आपको बता दें कि ईद के मौके पर जहां सबका साथ, सबका विश्वास का नारा अलापने वाले भाजपा के किसी नेता की उपस्थिति नजर नहीं आई, वहीं क्षेत्र के समाज सेवी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी,अपने साथियों के साथ तमाम समाज सेवियों पत्रकारों और गरीब परिवारों से के घरों पर जा कर ईद की बधाईयां दी।

उपरोक्त संक्षिप्त आलेख  आज के नेताओ को सिर्फ संन्देश पहुचाने के उद्देश्य से लिखा गया है, न कि धार्मिक उद्देश्य से

Advertisement

(लेखक- मिशन संन्देश साप्ताहिक समाचार पत्र के संपादक एवं जिले के वरिष्ठ मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं।)

Advertisement

Related posts

संतकबीरनगर पुलिस के सराहनीय कार्य: पौली कस्बे से गायब नाबालिग को 03 घण्टे के अन्दर खोज कर किया परिजनों के सुपुर्द

Sayeed Pathan

डीएम ने सपरिवार खाई फाइलेरिया की दवा, लोगों से दवा खाने की अपील भी की

Sayeed Pathan

आज़ादी अमृत महोत्सव की रैली को मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!