Advertisement
अपराधउतर प्रदेश

विस्फोटक पदार्थ के साथ,, अवैध पटाखा फैक्टी मालिक गिरफ्तार

इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरूद्व अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से संचालित पक्षाखा फैक्ट्री का खुलासा करते हुए 01 अभियुक्त को पिटशिलिंग एवं ज्वलनशील पदार्थ बनाने का मामला दर्ज किया गया। की सामग्री सहित गिरफ्तार किया

* गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण- *

Advertisement

थाना कोतवाली पुलिस क्षेत्र में लाकडाउन और शातिन व्यवस्था देखती हुई भ्रमणशील थी इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि मोहल्ला अली कालोनी पचराहा स्थित एक मकान में अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थ – ज्वलनशील फुलझडी बनायी जा रही है। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचच कर दबिश दी गयी तो उक्त फैक्ट्री से फैक्ट्री के मालिक को बचाने बनानें की सामग्री सहित गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से उक्त पटाखा फैक्ट्री के जरुरी रूपों मांगने पर अभियुक्त प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहा और गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि फैक्ट्री का लाइसेन्स 1995 में बनवाया गया था, जिसे 2010 तक रिन्यूवल में लिया गया था
उक्त गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली। पर मु ० अ ० स ० स ० २/३/२०२० धारा ४/५ वशीभूत पदार्थ अधिग्रहीत ० वं ०, १ अ,२६ ९, २२ भ० भादवि व ५१/५ व आपदा प्रबन्धन अधिग्रहित ० और ०३ महामारी अधिग्रहीत ० अभियोग पंजीकृत किया गया |

Advertisement

* गिरफ्तार अभियुक्त * –
1. मोहम्मद अंसार पुत्र बसीरुद्दीन निवासी मौहल्ला अली कालोनी थाना कोतवाली जनपद इटावा।

* बरामदगी * –
1. 441 फुलझड़ी खाना
2. 11 बोरी सफेद पन्नी (कपड़े वाली)
3. 39 बोरी हिना मार्का रैपर
4. 130 बोरी फुलझड़ी बिना कपड़े की
5. 942 कार्टून फुलझड़ी पैगंबर सहित
6. 2685 खाली कार्टून
7. 01 पैकिग मशीन
8. 01 भागौना लेई
9. 01 कन्टेनर
10. 01 छोटा डिब्बा लेई
11. 50 किग्रा अधबनी फुलझड़ी
12. 05 बोरा फुलझड़ी मैटेरियल
13. 02 इन्वर्टर
14. 01 बैटरी
15. 01 प्रिंटर
16. 01 एलसीडी टीवी
17. 01 मोटर साइकिल न ०। यूपी 75 एफ 7326
18. 100 किग्रा काला पाउडर
19. 50 किग्रा भूरा पाउडर
20. 25 किग्रा उज्ज्वल पाउडर |

Advertisement

* पुलिस टीम * – रमेश सिहं प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली मय टीम |

* सोशल मीडिया सेल *

Advertisement

Related posts

चालीस लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ, 4 अभियुक्त गिरफ्तार

Sayeed Pathan

इटावा पुलिस ने 15 हजार रू0 के इनामी वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

इटावा पुलिस ने अवैध रूप से हाॅस्पीटल का संचालन करने वाले 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!