Advertisement
अन्यजीवन शैलीराष्ट्रीय

IPS अफसर::एक ऐसा आईपीएस अफसर जो अपनी नौकरी के अंतिम दिनों ज़मीन पर ही सोया

खबर है केरल से। यहां के सीनियर आईपीएस ऑफिसर ने सादगी की मिसाल पेश कर दी। दरअसल, उनकी नौकरी का अंतिम दिन था, और उस दिन वो अपने ऑफिस में ही सोए। उन्होंने जमीन पर बिस्तर लगाया और वहां सो गए।

खुद ही शेयर किया पोस्ट

Advertisement

इनका नाम जैकब थॉमस है। वो प्रशासनिक सेवाओं में मेटल इंडस्ट्री के मैनेजिंग डायरेक्टर थे। उन्होंने खुद ये पोस्ट किया। इसमें लिखा है, ‘सिविल सेवा – शोरानूर मेटल इंडस्ट्रीज कार्यालय में अंतिम दिन की शुरुआत और नींद।’ इस पोस्ट में आप देख सकते हैं कि उनका बिस्तर जमीन पर बिछा हुआ है। पास में उनका ऑफिस का टेबल भी रखा हुआ है।

Advertisement

वायरल हो चुका है ये पोस्ट
News Kerala. Senior IPS Officer Dr.Jacob Thomas retired from the service today. pic.twitter.com/YXTSHkQ1vZ

— Swaminath S Pillai (@PillaiSwaminath) May 31, 2020

Advertisement

जैकब सर का ये पोस्ट वायरल हो चुका है। फेसबुक पर उसे 9 हजार से ज्यादा शेयर मिल चुके हैं। यहां तक कि इसका फोटो और स्क्रीनशॉट लोग ट्विटर पर भी शेयर कर रहे हैं।

ससैल्यूट कर रहे हैं लोग

Advertisement

यहां तक कि उनकी पोस्ट पर 8 हजार से ज्यादा कमेंट्स भी हैं। कुछ लोग उन्हें सलाम कर रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि जैकब सर ने 1985 में आईपीएस बैच ज्वाइन किया था। अपने करियर में वो ज्यादातर समय साइडलाइन में ही रहे। उन्होंने अपने करियर के महज पांच साल की खाकी वर्दी पहनी है, नौकरी की बाकी सेवाएं उन्होंने पब्लिक सेक्टर और अन्य संस्थाओं को ही दी हैं। 31 मई के दिन वो रिटायर हुए। वो मेटल इंडस्ट्री के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर तैनात थे, ये केरल सरकार का पब्लिक सेक्टर यूनिट है।

Advertisement

 

Source nbt

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

जनसूचना अधिकार का गला घोंटने पर तुले हैं जनसूचना अधिकारी और जनसूचना आयुक्त,आवेदकों में छाई निराशा

Sayeed Pathan

बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड की कंपनी आरसीसीपीएल के मुकुटबन में नए इंटीग्रेटेड सीमेंट प्लांट की शुरुआत

Sayeed Pathan

उपेक्षा का दंश क्षेल रहे हैं,,बीपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार:-सुमित सचान

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!