Advertisement
अपराधउतर प्रदेश

इटावा पुलिस ने टॉप 10 अपराधी को अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार

इटावा । जनपद में अपराध एवं आपराधियों की घटनाओं पर अकुंश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लवेदी पुलिस ने 01 अभियुक्त को 01 तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया ।

*गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 20.06.2020 को थान लवेदी पुलिस द्वारा संदग्धि व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि थाना लवेदी से टापॅ 10 चल रहे अपराधी जोकि नवादा खुर्द पर खडा हुआ देखा है एवं कहीं भागने की फिराक में है । मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा नवादा खुर्द के मोड पर बम्बा पुलिया पर खडे व्यक्ति को आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए पकड लिया गया । पकडे गये व्यक्ति की जब तलाशी ली गयी तो उसके पास से 01 तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये ।

Advertisement

उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना लवेदी पर मु0अ0सं0 59/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त* –
1. शनि पुत्र मुनेंद्र सिंह निवासी ग्राम नवादा खुर्द कला जनपद इटावा ।

Advertisement

*आपराधिक इतिहास*
अभियुक्त- शनि पुत्र मुनेन्द्र सिंह नि 0 ग्राम नवादा खुर्द कला थाना लवेदी जनपद इटावा
1. मु0अ0सं0 115/16 धारा 323/324/325/307/504 IPC थाना लवेदी, इटावा
2. मु0अ0सं 56/17 धारा 364 IPC व 3 (2) B SC/ ST एक्ट थाना लवेदी, इटावा
3. मु0अ0सं0 80/17 धारा 364/504/506 ipc व 3 (2) (v) SC/ ST एक्ट थाना लवेदी जनपद इटावा
4. मु0अ0सं0 60/18 धारा 323/504/506 IPC थाना लवेदी जनपद इटावा
5. मु0अ0सं0 72/18 धारा 323/504/506 IPC थाना लवेदी जनपद इटावा
6. मु0अ0सं0 03/19 धारा 10 गुण्डा अधिनियम थाना लवेदी जनपद इटावा
7. NCR No. 42/19 धारा 323/504 IPC थाना लवेदी जनपद इटावा
8. NCR No. 163/19 धारा 427 ipc थाना बकेवर जनपद इटावा
9. मु0अ0सं0 414/19 धारा 3/25 आयुध अधनियम थाना बकेवर जनपद इटावा
10.मु0अ0सं 415/19 धारा 411/413 IPC थाना बकेवर जनपद इटावा
11.मु0अ0सं0 54/2020 धारा 323/504/506 IPC थाना लवेदी जनपद इटावा
12.मु0अ0स0 59/2020 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना लवेदी जनपद इटावा |

*बरामदगी*-
1. 01 तमंचा 315 बोर
2. 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर |

Advertisement

*पुलिस टीम* – अमान सिंह थानाध्यक्ष लवेदी मय टीम ।

*सोशल मीडिया सेल*
*इटावा*

Advertisement

Related posts

इटावा पुलिस सर्विलांस/ एसओजी टीम द्वारा अथक परिश्रम कर गुमशुदा 40 विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल फोन को बरामद कर, वास्तविक मालिकों को किया गया सुपुर्द

Sayeed Pathan

उत्तर प्रदेश बना आवास प्लस के आधार पर आवंटन लेने वाला पहला राज्य,अब तक 34.76 लाख प्रधानमंत्री आवास आवंटित

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर के इन क्षेत्रों से गुरुवार को मिले 23 कोरोना पॉज़िटिव

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!