Advertisement
संतकबीरनगर

ग्राम प्रधान छितहीं के प्रशासनिक और वित्तीय अधिकार के प्रयोग पर लगी रोक को जिलाधिकारी ने हटाया:-अरशद अली की रिपोर्ट

“जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश”
धनघटा-सन्त कबीर नगर।
बीते कुछ दिनों पूर्व विकास खण्ड-नाथनगर अनर्तगत ग्राम पंचायत छितहीं के ग्राम प्रधान के वित्तीय अधिकार को अनियमितता की शिकायत पर रोक लगा दी गई थी।
जिसकी अन्तिम जांच श्रम उपायुक्त रोजगार द्वारा की गई।
अंतिम जांच अधिकारी द्वारा जांच की कार्रवाई पूर्ण कर अपने कार्यालय पत्र संख्या-778दिनांक08जुलाई 2020को जिलाधिकारी कार्यालय में जांच आख्या प्रस्तुत की गई।
जांच आख्या से संतुष्ट होकर जिलाधिकारी श्री रविश गुप्ता ने अपने कार्यालय पत्रांक संख्या -946/7-पं0/शिका0/ग्रा0पं0/अधि0रोक/समाप्त/20-21दिनांक14जुलाई2020 को श्रीमती खुशनुमा खातून ग्राम प्रधान छितही विकास खण्ड-नाथनगर के प्रशासनिक और वित्तीय अधिकारों पर लगाई गयी रोक को समाप्त करते हुए, ग्राम प्रधान को पूर्व की भांति अपने कर्त्तव्य व दायित्व के निर्वहन करने का आदेश जारी किया गया है।

Advertisement

Related posts

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एंटी रोमियों टीम ने, बालिकाओं व महिलाओं को जागरूक करते हुए मंचलों पर की कार्यवाही

Sayeed Pathan

निषाद पार्टी ने स्मृति दिवस के रूप में मनाया कसरवल आंदोलन,7 वर्ष पहले आंदोलन में शहीद अखिलेश निषाद को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Sayeed Pathan

जिलाधिकारी ने स्वच्छता समिति की बैठक में, संबंधित अधिकारियों को दिया ये दिशा निर्देश

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!