Advertisement
अन्य

 देश में लोकतंत्र की हत्या पर आमादा भाजपाः अजय कुमार लल्लू

  • संविधान सहित संसदीय परंपराओं का गला घोंट रही है भाजपा: अजय कुमार लल्लू 
  • बहुमत की चुनी हुई सरकारों को अस्थिर करने का आपराधिक कृत्य में लिप्त है भाजपाः पी0एल0 पुनिया
  • समृद्ध और गौरवशाली संसदीय परम्परों कीे हत्या कर रही है भाजपाः राकेश सचान


लखनऊ, । 
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राजस्थान में लोकतंत्र की बहाली के लिए व देश भर में चुनी हुई सरकारों को अस्थिर करने के सवाल पर राजभवन पर धरना दे रहे प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू, सांसद श्री पी0 एल0 पुनिया, पार्टी महासचिव श्री राकेश सचान, श्री मनोज यादव समेत सैकड़ों लोगो की गिरफ्तारी की कड़े स्वर में निंदा करते हुए इसे योगी सरकार की तानाशाही पूर्ण रवैया करार दिया।

प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने कहा कि राजस्थान में जिस तरह से एक चुनी हुई बहुमत वाली सरकार को अस्थिर कर गिराने की प्रक्रिया चल रही है वो लोकतंत्र के लिए बेहद घातक है। केंद्र की भाजपा सरकार पूरे देश मे लोकतंत्र की हत्या पर उतारू है।प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने कहा कि मध्यप्रदेश सहित गोवा, कर्नाटक में पूर्व में ऐसा हो चुका है । सत्ता पिपासु भाजपा ने महाराष्ट्र में आनन फानन में सभी संसदीय परंपरा को ताक पर रख कर अलसुबह 6 बजे शपथ दिलाने का काम पूर्व में किया था, पर वहां उनका दांव उलटा पड़ा। आज वही सब फिर राजस्थान में दोहराने की प्रक्रिया चल रही है।

Advertisement

प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने आगे कहा कि भाजपा इस देश की स्वस्थ संसदीय परंपराओं का भी निर्वाहन नही कर रही है। संसदीय परंपराओं का गला घोंटा जा रहा है। जो इस देश के लोकतंत्र के लिए बेहद घातक है।

राज्यसभा सदस्य श्री पी0एल0 पुनिया ने कहा कि राजस्थान में जो हो रहा है वह बेहद निंदनीय है । भारतीय जनता पार्टी बहुमत देश की चुनी हुई सरकारों को अस्थिर करने के आपराधिक कृत्य में लिप्त है। यह देश की जनता और उसके मत का अपमान है।

Advertisement

कांग्रेस महासचिव श्री राकेश सचान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस कदर सत्ता के नशे में चूर है की उसे इस देश की समृद्धशाली और गौरवमयी संसदीय परंपराओं की हत्या करने पर तुली है। कई सरकारें आई गयी पर ऐसा कभी नही हुआ।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये कांग्रेसजनों में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, पूर्व विधायक श्री राम सिंह पटेल, श्रीमती शबाना खण्डेलवाल, श्री मुकेश सिंह चैहान, श्री बृजेन्द्र कुमार सिंह, डा0 उमा शंकर पाण्डेय, डा0 जियाराम वर्मा, श्री वेद प्रकाश त्रिपाठी, श्री राजेश सिंह काली, श्री अरशी रजा, श्रीमती रफत फातिमा, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्री पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, श्री प्रदीप कनौजिया, श्री सुनील राय, डा0 शहजाद आलम, श्री आर0बी0 सिंह, श्री योगेश्वर सिंह, श्री प्रभाकर मिश्रा, श्री शाहिद अली, शिप्रा अवस्थी, श्रीमती राशिदा खातून, श्री अमित मिश्रा, श्री प्रभात गुप्ता, श्री अतीकुर्रहमान, श्री सिकन्दर अली, श्री इरफान शेख, मो0 तारिक सहित सैंकड़ों लोग शामिल रहे।

Advertisement

Related posts

उपमुख्यमंत्री ने तीन दर्जन से अधिक जिलों से आए फरियादियों की सुनी फरियाद, त्वरित निस्तारण का दिया आश्वासन

Sayeed Pathan

जनसूचना के अंतर्गत मांगी गई सूचना देने से दूर भाग रहे हैं,पूर्ति निरीक्षक/जनसूचना अधिकारी

Sayeed Pathan

चाइना की सेना हिंदुस्तान के अंदर, प्रधानमंत्री कहता है देशभक्त हूँ-: राहुल गांधी

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!