Advertisement
अपराधउतर प्रदेश

इटाव पुलिस ने अन्तरराज्यीय अवैध शराब तस्करी गिरोह के 02 अभियुक्तों को 96 पेटी अंग्रेजी शराब सहित किया गिरफ्तार

इटावा । अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा  आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा व क्षेत्राधिकारी भरथना के मार्गदर्शन में थाना बकेवर पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी गिरोह के 02 अभियुक्तो 96 पेटी अंग्रेजी शराब सहित किया गिरफ्तार ।

*गिरफ्तारी का संक्षप्ति विवरण-*
दिनाकं 30.07.2020 को थाना बकेवर पुलिस द्वारा संदग्धि व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि इटावा की ओर से एक बुलेरो पिकअप मिनी टैंकर नं0 यूपी 15 सीटी 2767 अवैध शराब से भरी हुयी आ रही है । मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा बिजौली पुल से पहले ओवरब्रिज पर चेकिंग की जाने लगी तभी कुछ समय बाद ही एक बुलेरो पिकअप आती हुयी दिखायी दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया तो बुलेरो पिकअप चालक द्वारा बुलेरो को पीछे घुमा कर भागने का प्रयास किया गया तो जिसे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल का प्रयोग कर घेरकर 02 अभियुक्तो को पकड लिया गया । पुलिस टीम द्वारा बुलेरो चालक से भागने का कारण पुछा तो उसने बताया कि इस गाडी में अवैध शराब है जोकि हमलोग हरियाणा से कानपुर ले जा रहे है । पुलिस टीम द्वारा बुलेरो की चेकिंग की गयी तो उसमें से भारी मात्रा में अवैध शराब भरी हुयी थी जिनमें बरामद 20 पेटी पर (कुल 240 बोतल) पर EPISODE GOLD WHISKY BLENDED AND BOTTLED BY ADS SPRITIS PVT LTD VILLAGE BHUTIYAN TEHSIL BERI DISTT JHAJJAR HARYANA -124201 लिखा हुया था एवं बरामद 39 पेटी ( कुल 468 बोतल) पर MC DOWELLSNO.1 SUPERIOR WHISKY ORGINAL BLENDED AND BOTTLED BY UNITED SPRITIS LTD AT HARYANA LIQUORS PRIVET LIMTED VILLAGE JUNDLA TEHSIL KARNAL HARYANA 132036 लिखा हुया था तथा शेष बरामद अवैध शराब की 37 पेटी( कुल 888 हाफ बोतल) पर MC DOWELLSNO.1 SUPERIOR WHISKY ORGINAL FOR SALE HARYANA ONLY लिखा हुया था एवं गाडी के जरुरी प्रपत्र मांगने पर अभियुक्त असमर्थ रहे एवं बताया कि हमं लोग पुलिस से बचनें हेतु फर्जी नम्बर प्लेट का प्रयोग करते है । जिस पर थाना बकेवर पुलिस द्वारा एमवी एक्ट की कार्यवाही करते हुए गाडी को सीज किया गया है ।

Advertisement

उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना बकेवर पर *मु0अ0सं0 393/20 धारा 60,63,72 आबकारी अधि0 420,467,468,471 भादवि* अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. अमित पुत्र रामेहर जोशी निवासी रोहना थाना खरखोदा जनपद सोनीपत हरियाणा
2. सचिन कुमार पुत्र सुरेश लुहार निवासी मलिकपुर थाना बेरी जनपद झज्जर हरियाणा

Advertisement

*बरामदगी-*
1. 96 पेटी अवैध अग्रेंजी शराब
2. 01 बुलेरो पिकअप नं0 यूपी 15 सीटी 2767

*पुलिस टीम-*  रमेश सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना बकेवर मय टीम

Advertisement

*सोशल मीडिया सेल*
*इटावा*

Advertisement

Related posts

ऐसी होगी अयोध्या में बनने वाली मस्जिद, सामने आई तस्वीर

Sayeed Pathan

राजनैतिक पार्टियां/प्रत्याशी इन गतिविधियों में हुए शामिल, तो माना जायेगा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन

Sayeed Pathan

लगभग 40 लाख रू0 कीमत की 365 ग्राम अवैध स्मैक व बिक्री के 1,500/- रू0 के साथ 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!