Advertisement
उतर प्रदेशलखनऊ

अनलॉक-3 का सख्ती से हो पालन,,कन्टेनमेंट जोन में प्रतिबन्धों को सख्ती से करें लागू-सीएम योगी

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अनलॉक-3 के सम्बन्ध में केंद्र की गाइडलाइन्स के क्रम में प्रदेश शासन के निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जाए। उन्होंने अतिरिक्त एम्बुलेंस वाहनों की व्यवस्था पर जोर देते हुए इसके लिए सीएसआर फण्ड का उपयोग करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रत्येक स्तर पर पूरी सावधानी व सतर्कता बरतना आवश्यक है। इसके मद्देनजर, लोगों को संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में निरन्तर जागरूक किया जाए। जागरूकता अभियान में मास्क के अनिवार्य उपयोग तथा दो गज की दूरी को बनाये रखने के सम्बन्ध में आमजन को जानकारी अवश्य दी जाए। अधिक से अधिक लोगों को आरोग्य सेतु एप तथा आयुष कवच कोविड एप डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।

Advertisement

डोर टू डोर सर्वे तथा काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग में कोई लापरवाही न हो
मुख्यमंत्री ने 1.15 लाख कोविड-19 टेस्ट प्रतिदिन करने पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि डोर टू डोर सर्वे तथा काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग के कार्य को तत्परता से किया जाए। इन कार्याें में कोई लापरवाही न होने पाए। कोविड संक्रमित व्यक्ति को समय से चिन्हित करते हुए उपचार के लिए उसे चिकित्सालय में भर्ती किये जाने की व्यवस्था की जाए। कन्टेनमेंट जोन में प्रतिबन्धों को सख्ती से लागू करते हुए यह भी किया जाए कि कन्टेनमेंट जोन में लोगों को आवश्यक सामग्री की उपलब्धता में कोई असुविधा न हो। मुख्यमंत्री ने राज्य मुख्यालय स्थित इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेण्टर में चिकित्सा शिक्षा विभाग के विशेष सचिव स्तर के अधिकारी को तैनात किये जाने के निर्देश दिए।

बाढ़ पीडि़तों की मदद के निर्देश
मुख्यमंत्री ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में प्रभावित लोगों को हर सम्भव राहत और मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित जनता को राहत सामग्री उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनके लिए समुचित चिकित्सीय प्रबन्ध भी किये जाएं। पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था की जाए। राहत कार्याें के लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त नावों की व्यवस्था भी की जाए। मुख्यमंत्री ने सन्त कबीर नगर में गौ आश्रय स्थल की समस्त व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने तथा गोवंश के लिए हरे चारे की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये हैं।

Advertisement

————————-

Source livehindustan

Advertisement

Related posts

सहारनपुर पुलिस ने चोरी की घटना का किया पर्दाफाश, पुलिस मुठभेड़ में 03 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के इंजन, पंखा व अवैध असलहा/कारतूस बरामद

Sayeed Pathan

यूपी में 6ठें चरण के चुनाव प्रचार पर लगा विराम, 10 जिलों के 57 सीटों पर 03 मार्च को होगी वोटिंग

Sayeed Pathan

पुराने लूम के स्थान पर खादी एवं ग्रामोद्योग योजना के तहत दिए जाएंगे आधुनिक सोलर लूम, दिव्यांगजनों को मिलेगा प्रोत्साहन और बढ़ेगी आमदनी:- मंत्री राकेश सचान

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!