Advertisement
संतकबीरनगरउतर प्रदेश

आईटीआई प्रशिक्षण सत्र 2020-21 हेतु प्रवेश के लिए, आवेदन की अंतिम तारीख 23 अगस्त

संत कबीर नगर ।  राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मेंहदावल संत कबीर नगर के प्रधानाचार्य संतोष कुमार श्रीवास्तव ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि सत्र 2020-21 से प्रारम्भ होने वाले प्रशिक्षण सत्र हेतु राजकीय आई0टी0आई0 मेंहदावल, हैंसर बाजार तथा खलीलाबाद एवं जनपद में संचालित निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी आॅनलाइन आवेदन वेवसाइट ूूूण्ेबअजनचण्पद पर कर सकते है। आॅनलाइन आवेदन का भुगतान केबल इन्टरनेट बैंकिंग/बैंक चालान/छम्थ्ज्ध्त्ज्ळै डेबिल कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करा जा सकता है। ई-प्रणाली/वेवसाइट पर दिये गये दिशा निर्देशों को भली-भांति पढ़ने के पश्चात ही आवेदन करें। आॅनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी को व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक योग्यता के प्राप्तांक, आरक्षण, वर्ग जनपद स्तर की आरक्षण की सहमति का विकल्प प्रदान किया जाएगा। आॅनलाइन आवेदन के समय किसी भी अभ्यर्थी द्वारा वरीयता क्रम में अधिकतम 10 व्यवसायों का विकल्प दिया जा सकेगा तथा इन व्यवसाय विकल्प हेतु वह किन्ही 03 जनपदों के अधिकतम 06 संस्थानों का विकल्प दे सकेगा। प्रवेश पत्र आॅनलाइन फार्म भरने की तिथि परिषद द्वारा दिनांक 30 जुलाई 2020 से 23 अगस्त 2020 रात्रि 12 बजे तक निर्धारित है।
उन्होंने बताया कि राजकीय/निजी आई0टी0आई0 में सत्र अगस्त 2020 में प्रवेश अर्हकारी शैक्षिक योग्यता की मेरिट के आधार पर की जायेगी व अभ्यर्थी से आॅनलाइन आवेदन में व्यवसाय एवं संस्थान के चुनाव का सीधे अवसर प्रदान किया जाएगा। हाईस्कूल उत्तीर्ण होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र टेªड प्रशिक्षण पूर्ण कर, उत्तीर्ण होने पर यू0पी0 बोर्ड इण्टरमीडिएट के समकक्ष माने जायेगें, इसके लिए उन्हें यू0पी0 बोर्ड इण्टरमीडिएट की हिन्दी विषय की परीक्षा व्यक्तिगत प्रशिक्षार्थी के रूप में उत्तीर्ण करनी होगी। इसी प्रकार आठवी पास करने के बाद आई0टी0आई0 करने वाले छात्र यू0पी0 बोर्ड के हिन्दी विषय की परीक्षा देकर हाईस्कूल के समक्ष प्रमाण पत्र ले सकते है।

Related posts

कानून का नहीं अपराधियों का राज स्थापित हो गया है यूपी में : उत्तर प्रदेश कांग्रेस

Sayeed Pathan

अब दुकानदारों पर नहीं चलेगा पुलिस का डंडा, कोरोना कर्फ़्यू के बीच, पहले वाले आदेश के तहत खुलेंगी दुकानें

Sayeed Pathan

यूक्रेन में फंसे संत कबीर नगर के व्यक्ति/छात्र के अविभावक, जिला प्रशासन के इन नम्बरों पर दें विस्तृत जानकारी, मिलेगी पूरी सहायता :-डीएम

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!