Advertisement
उतर प्रदेशलखनऊ

संजीत अपहरण एवं हत्याकांड: पिता और बहन ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, मिला ये जवाब

लखनऊ ।  संजीत अपहरण कांड में शुक्रवार को आखिर संजीत के परिजनों को पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने की इजाजत दे दी गई। सुबह सपाइयों के साथ वाहन में सवार होकर पिता चमन सिंह, मां कुसुमादेवी व बहन रुचि लखनऊ स्थित सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के  आवास पर पहुंचे।

यहां अखिलेश ने उनसे मुलाकात कर परिजनों को ढांढस बंधाया। खुद के स्वास्थ्य का ख्याल रखने व प्रशासन से टकराव की स्थिति से बचने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि धरना-प्रदर्शन के बजाय शांतिपूर्वक अपनी मांग रखो।

Advertisement

संजीत अपहरण एवं हत्याकांड
उन्होंने सरकार से संजीत का शव बरामद करने, परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता देने और बहन को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। बहन रुचि ने बताया कि शुक्रवार को वह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ. इमरान, प्रमुख राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल व सम्राट विकास के साथ सुबह लखनऊ के लिए रवाना हुई थीं।

Advertisement

Related posts

उपेक्षा का दंश क्षेल रहे हैं,,बीपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार:-सुमित सचान

Sayeed Pathan

यूपी में बारिश का कहर, 44 लोगों की मौत कई घायल, जनजीवन अस्त-व्यस्त

Sayeed Pathan

कल्याण सिंह सहित यूपी के चार पूर्व मुख्य मंत्रियों,से दो कदम आगे निकले योगी !

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!