Advertisement
उतर प्रदेशलखनऊ

कोरोना संक्रमित IAS सुशील कुमार का पीजीआई में निधन

लखनऊ । एसजीपीजीआई के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती आईएएस सुशील कुमार मौर्य का सोमवार सुबह करीब 6 बजे निधन हो गया। वह 10 दिन पहले कोविड पॉजिटिव होने के बाद एसजीपीजीआई में भर्ती कराए गए थे। इस दौरान उन्हें प्लाज्मा थेरेपी सहित अन्य दवाई दी गई, लेकिन बचाया नहीं जा सका।

एसजीपीजीआई के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमान ने बताया कि रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम की वजह से फेफड़े सहित उनके शरीर के अन्य अंगों ने काम करना बंद कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। सुशील कुमार मौर्य मूलरूप से जौनपुर के निवासी थे। 1994 बैच के पीसीएस अफसर तथा 2010 बैच के आईएएस अधिकारी रहे सुशील मैनपुरी, सुल्तानपुर, बलिया, गाजीपुर आदि जिलों में एसडीएम, एडीएम, सीडीओ आदि पदों पर सेवाएं दे चुके थे।

Advertisement

मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुशील कुमार मौर्य के असामयिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुये गहरी संवेदना व्यक्त की है। अपने शोक संदेश में उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति व परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि सुशील व्यवहार कुशल एवं योग्य अधिकारी थे और उनके द्वारा प्रदेश को दी गई सेवाओं को हमेशा याद रखा जायेगा।


Source amarujala

Advertisement

Related posts

यूपी में बारिश का कहर, 44 लोगों की मौत कई घायल, जनजीवन अस्त-व्यस्त

Sayeed Pathan

गोरखपुर :: राष्ट्रपति ने वैदिक मंत्रोचार के बीच भूमि पूजन कर रखी आयुष विश्‍वविद्यालय की आधारशिला, कहा पूरी दुनिया अपना रही भारत की परंपरागत चिकित्‍सा पद्धि‍त

Sayeed Pathan

गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन कल, 07 मतदेय स्थलों पर होगी वोटिंग,1502 मतदाता करेंगे 16 प्रत्याशियों के भाग्य फैसला, 07 जोनल मजिस्ट्रेट, 07 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 07 माइक्रों आब्जर्बर की की गयी है तैनाती

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!