Advertisement
उतर प्रदेशगोरखपुर

सख्ती से साप्ताहिक बंदी का पालन कराने की तैयारी, जानिये कब और कहां रहेगी बंदी

गोरखपुर । शासन की तरफ से दो दिवसीय लॉकडाउन की व्यवस्था पूरी तरह खत्म किए जाने के बाद अब गोरखपुर जिला प्रशासन पुरानी व्यवस्था बहाल करने की तैयारी में जुट गया है। जिसके तहत कोरोना काल के पहले चल रही साप्ताहिक बंदी को सोमवार से सख्ती से लागू किया जाएगा। शहर के सभी इलाकों के बाजार, दुकानें सप्ताह में एक दिन बंद रहेंगी। ये बंदी रविवार, मंगलवार और शनिवार को होगी। इसी तरह नगर पंचायतों की दुकानें भी पूर्व में तय साप्ताहिक बंदी वाले दिन नहीं खुलेंगी।

रविवार को यहां होती है बंदी
सभी मिल स्टोर, हार्डवेयर-इंजीनियरिंग की दुकानें, इंश्योरेंस व ट्रांसपोर्ट कंपनी, गोलघर, सिनेमा रोड, पार्क रोड, मोहद्दीपुर चौक से जीआरडी गेट तक, चार फाटक रोड, जीआरडी गेट, कसया रोड, छात्र संघ चौराहे से कचहरी बस स्टेशन होते हुए टीपी नगर चौराहे, गोलघर काली मंदिर रोड, धर्मशाला रोड, टाउनहॉल से महिला अस्पताल रोड, बैंक रोड, जिला परिषद रोड, आरटीओ ऑफिस-सिविल लाइंस रोड के साथ ही शहर के सभी ब्यूटी पार्लर।

Advertisement

gorakhpur unlock – फोटो : अमर उजाला।
मंगलवार को इन इलाकों की दुकानें रहती हैं बंद
अलीनगर की सभी कपड़े की दुकानें, चौरहियां गोला से खूनीपुर चौक से कौवादह होते हुए गीता प्रेस अतिथि भवन, लालडिग्गी चौक-निजामपुर चौक से घासी कटरा चौक से नसीराबाद होते हुए चौरहियां गोला से विजय चौक, सुमेर सागर से जटाशंकर तिराहा से धर्मशाला चौराहा तक, छात्र संघ चौराहा से कसया रोड होेते हुए रीड साहब धर्मशाला चौराहा, कूड़ाघाट तिराहा से देवरिया रोड में नगर पालिका सीमा तक, नंदानगर, नीनाथापा रोड एवं एफसीआई क्रासिंग से न्यू प्रोजेक्ट रोड, इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित सभी दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान, प्रहलाद राय कांप्लेक्स से जुबली सिनेमा, बक्शीपुर।

Advertisement

Related posts

झूठे एनकाउंटर करके सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है भाजपा सरकार:-अखिलेश यादव

Sayeed Pathan

नज़रिया पुरुष के मोटिवेशनल सेमिनार में, डीएमआईटी ब्रेन रिपोर्ट साइंस के बारे में किया गया जागरूक

Sayeed Pathan

अयोध्या बनेगा सोलर सिटी: यूपीनेडा और एनटीपीसी के मध्य एमओयू हस्ताक्षरित

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!