Advertisement
अपराधउतर प्रदेश

इटावा पुलिस ने टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर को, 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस सहित किया गिरफ्तार

इटावा । अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा तथा क्षेत्राधिकारी सैफई के नेतृत्व में थाना चौबिया पुलिस द्वारा थाना चौबिया से टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर को 01 तंमचा व 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया ।

*गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 16.09.2020 को थाना चौबिया पुलिस टीम द्वारा कस्बा चौबिया में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति जो कि नगला हिम्मत गांव में बने केशवपुर पुलिया के पास अवैध असलहा के साथ खडा है, कही भागने की फिराक में है । मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा त्वर्त कार्यवाही करते हुए केशवपुर पुलिया पहुचं कर एक अभियुक्त को आवश्यक बल का प्रयोग कर घेरकर पकड लिया गया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 01 तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त से जब पुछताछ की गयी तो उसने अपना नाम दशरथ उर्फ प्रहलाद पुत्र स्व0 जाधौ सिहं निवासी नगला हिम्मत थान चौबिया बताया जोकि थाना चौबिया से टाँप 10 हिस्ट्रीशीटर अपराधी है एवं थाना ऊसराहार से मु0अ0सं0 240/20 धारा 3 (1) गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त भी है एवं अन्य कई मामलो में भी वांछित है ।
उक्त गिरप्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना चौबिया पर मु0अ0सं0 216/20 धारा 3/25 आर्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है ।

Advertisement

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. दशरथ उर्फ प्रहलाद पुत्र स्व0 जाधौ सिहं निवासी नगला हिम्मत थान चौबिया

*आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 67/03 धारा 3 उ0प्र0 गुण्डा एक्ट थाना चौबिया इटावा
2. मु0अ0सं0 05/04 धारा 147,148,149,307 भादवि व 25 आयुध अधि0 थाना बिल्लोर जनपद कानपुर
3. मु0अ0सं0 278/06 धारा 364/302/394/201 IPC थाना सिविल लाइन ,इटावा
4. मु0अ0सं0 276/08 धारा 392 IPC थाना सिविल लाइन इटावा
5. मु0अ0सं0 293/08 धारा 379/411 भादवि थाना सिविल लाइन इटावा
6. मु0अ0सं0 04/10 धारा 395/397/412 भादवि० थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज
7. मु0अ0सं0 03/13 धारा 379/411 थाना चकरनगर इटावा
8. मु0अ0सं0 46/13 धारा 379/411 IPC थाना चौबिया ,इटावा
9. मु0अ0सं0 61/13 धारा 379/411 IPC थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात
10. मु0अ0सं0 180/13 धारा 379/411/482 IPC थाना के0एन0के0 मार्ग जिला रोहिणी नई दिल्ली
11. मु0अ0सं0 24/14 धारा 392 IPC थाना दिबियापुर औरैया ।
12. मु0अ0सं0 106/15 धारा 379/411 IPC थाना चौबिया ,इटावा
13. मु0अ0सं0 123/15 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चौबिया ,इटावा
14. मु0अ0सं0 27/20 धारा 420/467 IPC व धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना ऊसराहार ,इटावा
15. मु0अ0सं0 34/20 धारा 379 IPC थाना पन्डाना जनपद कोटा
16. मु0अ0सं0 216/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चौबिया ,इटावा
17. मु0अ0सं0 240/20 धारा 3(1) गैंगस्टर अधि0 थाना ऊसराहार इटावा

Advertisement

*बरामदगी*-
1. 01 तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।

*पुलिस टीम*-  बलिराज शाही प्रभारी निरीक्षक थाना चौबिया मय टीम ।

Advertisement

*सोशल मीडिया सेल*
*इटावा*

Advertisement

Related posts

सामाजिक विकास एवं शिक्षा समिति के, ईद मिलन समारोह में शामिल हुए भाजपा विधायक भगवान सिंह कुशवाह

Sayeed Pathan

अवैध रूप से लकड़ी ढुलाई करने के मामले में 3गिरफ्तार

Sayeed Pathan

यूपी- मौसम विभाग की चेतावनी,,लगातार 7 मई तक आंधी-पानी से मच सकती है तबाही

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!