Advertisement
अपराध

इटावा पुलिस ने जमीनी विवाद में हुई हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए, आलाकत्ल 02 अवैध असलहा सहित 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

इटावा पुलिस ने थाना सैफई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लरखोर में जमीनी विवाद को लेकर हुई घटना का सफल अनावरण करते हुए आलाकत्ल 02 अवैध असलहा सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है ।

इटावा । जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा व क्षेत्राधिकारी सैफई के नेतृत्व में एसओजी इटावा व थाना सैफई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना सैफई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लरखौर में जमीनी विवाद को लेकर हुई हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।*

Advertisement

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 29.10.2020 को थाना सैफई पर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लरखोर में गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई जिसके संबंध में थाना सैफई पुलिस द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर देखा गया तो गोली लगने के कारण 01 व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा गोली लगने से अन्य 02 घायलों को उपचार हेतु पीजीआई सैफई में भर्ती कराया गया। उक्त घटना के संबंध में तहरीर प्राप्त होने पर थाना सैफई पर तत्काल मु0अ0सं0 247/20 धारा 147,148,149,302,307,504,34 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया ।
उक्त हत्या की घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी सैफई के नेतृत्व में 02 टीमों का गठन किया गया । गठित टीमों द्वारा कार्यवाही कर विभिन्न साक्ष्यों को संकलित करते हुए आज दिनांक 31.10.2020 को मुखबिर की सूचना के आधार 03 अभियुक्तों को आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेरकर लरखौर मोड से गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से हत्या की घटना के संबंध में पूछताछ करने पर बताया गया कि पैत्रक जमीन के बंटवारे को लेकर तथा पूर्व में भी बडे भाई (रमाकांत) के लडकों द्वारा प्रताडना से परेशान होकर हम लोगों नें गोली चलाकर हत्या कर दी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. उमाकांत दुबे पुत्र रमेश चन्द्र निवासी लरखौर थाना सैफई इटावा ।
2. अंशुल दुबे पुत्र रमेश चन्द्र दुबे निवासी लरखौर थाना सैफई इटावा ।
3. अनुराग दुबे पुत्र रमेश चन्द्र निवासी लरखौर थाना सैफई इटावा ।
*बरामदगी-*
1. 02 अवैध तमंचे 315 बोर
2. 06 जिंदा कारतूस 315 बोर
3. 02 खोखा कारतूस 315 बोर
4. 09 खोखा कारतूस (घटनास्थल से बरामद)
*पुलिस टीम-* प्रथम टीम- उ0नि0  सत्येन्द्र सिंह यादव प्रभारी एसओजी मय टीम।
*द्वितीय टीम-*  सतीश चन्द्र यादव थानाध्यक्ष थाना सैफई मय टीम ।

सोशल मीडिया सेल
इटावा

Advertisement

Related posts

गिरफ्तार करने आई सीबीआई को देखते ही अस्पताल में घुसे सांसद, 5 दिनों से बाहर आने का टीम कर रही है इंतेज़ार

Sayeed Pathan

बीस ग्राम अवैध स्मैक के साथ,हैदरगढ़ पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

कोरोना टीका लगाने के नाम पर, अंगूठा लगवा कर धोखाधड़ी कर पैसा निकालने वाले जालसाजो की, जमानत अर्जी खारिज़

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!