Advertisement
अपराधउतर प्रदेश

अवैध पटाखे की फैक्ट्री में धमाका, 04 लोगों की मौत दर्ज़नों घायल

कुशीनगर नगर ।  जिले के कप्तानगंज में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई जहां अवैध पटाखे के निर्माण और भण्डारण में विस्फोट होने से 4 लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी और दर्जनों लोग घायल हो गए …

कुशीनगर जिले के कप्तानगंज कस्बे के बीचो-बीच घनी आबादी के में बुधवार सुबह 6 बजे हुए तेज धमाके और धुंआ देख लोगो का दिल दहल गया…. जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुचे तो देखा कि अवैध रूप से पटाखा भण्डारण और निर्मण हो रहे घर मे आग लग गयी थी… स्थानीय लोगो के अनुसार घमाके में 4 लोगो की जलकर दर्दनन मौत हो गयी और लगभग दर्जनों लोग घायल हो गए ….धमाके में आस-पास के दर्जनों घर जर्जर हो गए …स्थानीय लोगो ने
कप्तानगंज पुलिस को सूचना दी ….थाने और नगर की चौकी दोनो से घटनास्थल की दूरी महज एक किलोमीटर है ….पर पुलिस और सहायता को आने में घण्टो लग गए…. स्थानीय लोगो ने बचाव व राहत कार्य शुरू किया … मौके पर पहुची पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आग पर मामले की जांच का हवाला देने लगी…

Advertisement

. मौके पर पहुचे कुशीनगर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने किस तरह मामले की जांच की दुहाई दे रहे मानो पुलिस और प्रशासन को इतने बड़ी पटाखों का रिहायसी इलाको में कारोबार का पता ही न हो …. अब चार लोगों की मौत और बारूद के धमाके के बाद जागा विभाग कितनी और किन पर कार्यवाही करेगा ये तो भविष्य की बात है….पर लोग की माने तो इस अवैध पटाखे का कारोबार लंम्बे समय से फल फूल रहा था …स्थानीय लोग इसका विरोध करते तो कारोबारी मारपीट कर लेते फिर मामला पुलिस तक जाता और गोल कर दिया जाता ….

एक तरफ पटाखों का त्योहार कहा जाने वाली दीवाली जैसे जैसे करीब आ रही है अवैध पटाखों का कारोबार भी जिम्मेदारों की मिलिभगत से नियमो को ताख पर रख कारोबारी पैसा कमाने में जुटे है …..जिसका खुलासा इस तरह के धमाको में होता रहता है पर लोगो की मौत के पहले प्रशासन सोया रहता है…कप्तानगंज नगर में हुए धमाके के बाद स्थानीय लोगो ने जिम्मेदारों से सवाल किया पर उनकी आवाज सुनता कौन है …?

Advertisement

पटाखों के निर्माण का लाइसेंस और उसकी जांच की जिम्मेदारी प्रशासन की होती पर कुशीनगर जिले के जिलाधिकारी भपेंद्र एस. चौधरी तो मौके पर भी नही पहुचे कप्तानगंज थाने तक आये और अधिकारियों से ही बात कर जाने लगे तो हमारी टीम ने जिलाधिकारी से बात करने की कोशिश किये तो हमारे कैमरे से बचते नजर आए और कहने लगे कि हम प्रतिक्रिया ऑफिस के साईट पर अपलोड कर देंगे……

कुशीनगर से अनूप यादव की रिपोर्ट

Advertisement

Related posts

पुरानी रंजिश से दो पक्षों में हुई मारपीट, पीड़ित ने दी थाने पर तहरीर

Sayeed Pathan

बरेली में बनेगा राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज, निर्माण शुरू करने हेतु 824.555 लाख रूपये अवमुक्त

Sayeed Pathan

गंदगी फैलाने वाले “बखिरा के चार लोगों को” जिला मलेरिया टीम ने दी नोटिस

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!