Advertisement
दिल्ली एन सी आरटॉप न्यूज़

IRCTC ने ट्रेन टिकट बुकिंग को लेकर जारी किए नए नियम, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली: ट्रेन टिकट की बुकिंग को लेकर IRCTC ने नए नियम जारी किए हैं. नए नियम के मुताबिक ट्रेन के रवाना होने से ठीक 30 मिनट पहले अब एक और नया चार्ट बनाया जाएगा, ताकि आखिरी समय में सीटें खाली होने पर कुछ लोगों को सीटों का आवंटन हो सके और वो अपनी यात्रा कर सकें.

ऑनलाइन टिकटिंग में सुविधा
कोरोना महामारी के दौर में अबतक ट्रेन के तय समय से दो घंटे पहले चार्ट बन रहा था. लेकिन कोरोना महामारी से पहले ये समय चार घंटे का था. और अब ये समय घटाकर 30 मिनट का कर दिया गया है. ऐसा यात्रियों का सुविधा को ध्यान में रखकर किया गया है. अब पहले और दूसरे चार्ट के बीच के समय में यात्री टिकट काउंटर से टिकट प्राप्त कर सकते हैं, जो पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा.

Advertisement

आईआरसीटीसी के माध्यम से ऐसे बुक करें टिकट:
स्टेप 1- आईआरसीटीसी के ऐप/वेबसाइट पर जाएं या इस लिंक पर जाएं: irctc.co.in/nget/train-search
स्टेप 2- अपनी डिटेल्स मसलन यात्रा कहां से कहां तक, दिनांक, किस क्लास में यात्रा करनी है.
स्टेप 3- ‘Find Trains’ पर क्लिक करें.
स्टेप 4- ट्रेन सेलेक्ट करें.
स्टेप 5- : ‘Availability option and fare journey’ पर क्लिक करें.
स्टेप 6- अब किराया, तय दिनांक पर सीट की उपलब्धता पर क्लिक करें.
स्टेप 7- अपनी ट्रेन की सीट देखने के बाद ‘Book Now’ पर क्लिक करें.
स्टेप 8- आईआरसीटीसी अकाउंट लॉगिन करें.
स्टेप 9- अपनी डिटेल्स डालें
स्टेप 10- किराया चुकाइए और आपकी टिकट अब बुक हो चुकी है.

Advertisement

Related posts

आधार में नाम, पता,जन्मतिथि बदलवाने के लिए बस करना होगा ये काम

Sayeed Pathan

जी-20 पर भारत की अमिट छाप, आम सहमति से बना नई दिल्ली घोषणापत्र, 83 बिन्दुओं वाले संयुक्त घोषणा पत्र के सभी बिन्दुओं पर पूर्ण सहमति

Sayeed Pathan

बैठक में RBI गवर्नर ने पूछा- ब्याज दर में कटौती क्यों नहीं, बैंकों ने दिया ये जवाब

Mission Sandesh

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!