Advertisement
अन्यसंतकबीरनगर

संसोधित खबर-: 08 नवम्बर से 22 नवम्बर तक इन स्थानों पर लगेगा शिकायत निवारण कैम्प

संत कबीर नगर, । अधीक्षण अभियन्ता विद्युत ने बताया है कि 08 नवम्बर से 22 नवम्बर तक जनपद के विभिन्न स्थानों पर विद्युत विभाग द्वारा शिकायतों के निवारण के लिये कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 8 नवम्बर को बरदहिया, बयारे चौराहा, बेलहर कला बाजार, चिउटना तथा 21 एवं 22 नवम्बर को गोला बाजार, मेंहदावल रोड, मोलनापुर, धनघटा, तामेश्वरनाथ, बघौली, सांथा, मनौटापुर, लौहरौली, मठिहापुर चौराहा पर कैम्प का आयोजन किया गया है। उक्त सभी कैम्पों के लिये सम्बन्धित उप खण्ड अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। अधीक्षण अभियन्ता द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी नोडल अधिकारी अपने बिलिंग कलर्क को कैम्प में रखना सुनिश्चित करेंगे। सभी जेई कैम्पों में अपने उपकेन्द्रों पर समस्त स्टाफ के साथ उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि कैम्प में अधिशाषी अभियन्ता/सहायक अभियन्ता मीटर अपने टीम को मयमीटर भेंजना सुनिश्चित करेंगे। कैम्प में प्राप्त समस्त शिकायतों का क्रमवार रजिस्टर पर पंजीकरण किया जायेगा एवं उसका निस्तारण स्थल पर ही सुनिश्चित किया जायेगा। यदि कोई शिकायत तत्काल निस्तारित नहीं हो सकती है तो उसका अगले दो दिन में निस्तारण सुनिश्चित किया जायेगा। कैम्प में समस्त प्रकार की शिकायत जैसे कि गलत बिल को ठीक कराना, भार घटाना/बढ़ाना, खराब मीटर को बदलना, अनमीटर्ड कनेक्शन पर मीटर लगाना, बिलिंग, पावर सप्लाई आदि का निस्तारण सुनिश्चित किया जायेगा। कैम्प में राजस्व सम्बन्धी कार्य भी सम्पादित किया जायेगा।

Advertisement

Related posts

दिल्ली में बवाल के बीच हरकत में गृह मंत्रालय, अमित शाह की आला अधिकारियों संग उच्चस्तरीय बैठक

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर के इन क्षेत्रों से बुधवार को मिले 52 कोरोना पॉज़िटिव

Sayeed Pathan

नामांकन के तीसरे दिन कुल 03 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 25 लोगों ने लिया नामांकन पत्र

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!