Advertisement
अपराध

इटावा पुलिस द्वारा चोरी करने वाले गिरोह के 03 सदस्यों को चोरी/ लूट की योजना बनाते हुए, मोटरसाइकिल व मकान से चोरी किये हुए माल सहित किया गया गिरफ्तार

इटावा । जनपद में चोरी की घटनाओं को रोकने एंव चोरों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा  आकाश तोमर द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना बकेवर पुलिस द्वारा चोरी करने वाले गिरोह के 03 सदस्यों को चोरी/ लूट की योजना बनाते हुए, चोरी की मोटरसाइकिल व मकान से चोरी किये हुए माल सहित गिरफ्तार किया गया ।

*गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 18/19.11.2020 की रात्रि को थाना बकेवर पुलिस द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सदिंग्ध वाहन/ व्यक्ति चैकिंग की जा रही थी । चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि दो मोटरसाइकिलों पर कुछ बदमाश चन्द्रपुरा पुलिया के पास आम के बाग में चोरी व लूट की योजना बना रहे है । मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुंचे तो वहां पहुंचकर छिपकर देखा गया कि कुछ लोग क्षेत्र में किसी स्थान पर चोरी या लूट करने के संबंध में बातें कर रहे थे जिनमें से 03 व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेरकर पकड लिया गया तथा अन्य 03 व्यक्तियों का पीछा करने पर रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे ।
पकडे गये व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से अवैध असलहा, आभूषण एंव मोटर साइकिल बरामद हुई मोटर साइकिल के बारे में पुलिस द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से जानकारी करने पर मोटर साइकिल के नम्बर का कोई भी रजिस्ट्रशन नही पाया गया । पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्तियों से कडाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि-
उक्त मोटर साइकिल को हम लोगो ने जनपद जालौन से चोरी किया था तथा उक्त आभूषणों को हम लोगों ने दिनाकं 20.10.2020 को ग्राम ललितपुर से एक मकान से चोरी किये थे । जिसके संबंध में थाना बकेवर पर मु0अ0सं0 557/20 धारा 380 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में मु0अ0सं0 590/20 धारा 398,402,41,411,420 भादवि व मु0अ0सं0 591/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट 592/20, 593/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. अमन नागर पुत्र अनिल नागर निवासी गोविंद नगर गिरधारीपुरा थाना भरथना इटावा
2. सागर पुत्र शंकर निवासी मो0 गिहारनगर काशीराम कालोनी थाना भरथना इटावा
3. मोंटी पुत्र सम्मी निवासी मो0 गिहारनगर काशीराम कालोनी थाना भरथना इटावा
*बरामदगी-*
1. 01 मोटर साइकिल अपाचे यूपी 91 जेड 3918 (चोरी की)
2. 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस
3. 02 अवैध चाकू
4. 01 सरिया
5. 01 जोडी पायल सफेद धातु
6. 01 जोडी बिछिया सफेद धातु
7. 02 चैन पीली धातु
8. 01 अंगूठी पीली धातु
9. 04 झुमकी पीली धातु
10. 01 हथौडा
*आपराधिक इतिहास-*
*1. सागर पुत्र शंकर निवासी मो0 गिहारनगर काशीराम कालोनी थाना भरथना इटावा*
1.मु0अ0स0 07/13 धारा 401 भादवि थाना भरथना इटावा ।
2. मु0अ0स0 169/17 धारा 457,380,411 भादवि थाना भरथना इटावा ।
3.मु0अ0सं0 157/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भरथना ।
4. मु0अ0सं0 388/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भरथना
5. मु0अ0सं0 590/20 धारा 398,402,41,411,420 भादवि थाना बकेवर
6. मु0अ0सं0 592/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बकेवर
*2. मोंटी पुत्र सम्मी निवासी मो0 गिहारनगर काशीराम कालोनी थाना भरथना इटावा*
1.मु0अ0सं0 156/18 धारा 401 भादवि थाना भरथना ।
2. मु0अ0सं0 158/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भरथना ।
3. मु0अ0सं0 590/20 धारा 398,402,41,411,420 भादवि थाना बकेवर
4. मु0अ0सं0 593/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बकेवर
*3. अमन नागर पुत्र अनिल नागर निवासी गोविंद नगर गिरधारीपुरा थाना भरथना इटावा*
1. मु0अ0सं0 590/20 धारा 398,402,41,411,420 भादवि थाना बकेवर
2. मु0अ0सं0 591/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बकेवर
*पुलिस टीम-* निरी0 अंजन कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना बकेवर, उ0नि0  नितेन्द्र कुमार वशिष्ठ, उ0नि0 सुबोध कुमार सहाय, उ0नि0 बृजनंदन सिंह, का0 विनीत कुमार, का0 अंकुश कुमार, का0 ललित, का0 सुनील ।

Advertisement

सोशल मीडिया सेल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
इटावा

Advertisement

Related posts

बहला फुसलाकर युवती भगा ले जाने के मामले मे वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार, अपह्रता बरामद

Sayeed Pathan

अबतक 90 फर्जी शिक्षकों को BSA ने किया बर्खास्त

Sayeed Pathan

बिना मास्क के घूम रहे 27 लोगों से पुलिस ने वसूले 3900 रुपए

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!