Advertisement
संतकबीरनगरराजनीति

पोलिटिकल पार्टनरों का बजट पर रहता है कब्ज़ा, बाकी 90 प्रतिशत निर्बल रहते हैं शिकार-: डॉ संजय निषाद

संतकबीरनगर । जिले के मगहर स्थित एक महाविद्यालय परिसर में सोमवार को निषाद पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद रहे, पहले तो कार्यकर्ताओं को जिला स्तरीय पदाधिकारीओ ने प्रशिक्षण दिया ,फिर मुख्य अतिथि संजय कुमार निषाद ने प्रशिक्षण की कमान खुद संभाल ली,

श्री निषाद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार में हिस्सेदारी बहुत ही अहम है,जब तक हमें सरकार में हिस्सेदारी नही मिलेगी तब तक निषादों का विकास नहीं होगा,
देश मे कम संख्या में जो लोग हैं पौआभर लोग हैं, वो पोलिटिकली यूनाइट हैं, चाहे वह सपा, बसपा, भाजपा, कांग्रेस किसी भी पार्टी से हैं,उनका काम सरकार बनाना है बजट पर कब्ज़ा जमाना है, सरकार का काम बजट बनाना है,जनता से टैक्स लेना है,जनता को देना नहीं है सिर्फ बजट पर कब्ज़ा जमाना है,देना सिर्फ अपने पोलिटिकल पार्टनर को,चाहे वह सपा हो या बसपा हो या कोई अन्य पार्टियां हो ।

Advertisement

उन्होंने बताया कि 10 प्रतिशत लोग का बजट पर कब्ज़ा रहता है,और 90 प्रतिशत लोग सिर्फ शिकार रहते हैं,मैं इनसे यही कहने आया हूँ कि जो भी पार्टियां बनती हैं वह बजट पर कब्ज़ा करने के लिए बनती हैं,और बजट के माध्यम से अपने 10 प्रतिशत पोलिटिकल पार्टन को हिस्सेदार बनाती हैं,बाकी 90 प्रतिशत जनता शिकार रहती है ।

अपने संबोधन में उन्होंने कार्यकर्ताओं को समझाते हुए कहा आप लोग पोलिटिकल ट्रेंड नहीं रहोगे, यूनाइट नहीं रहोगे तब तक आप लोग सबल नहीं निर्बल ही रहोगे ।
आज का प्रशिक्षण इसी उद्देश्य से हो रहा है की 10 प्रतिशत हिस्सेदार हैं वह सबल हैं,जो बजट के शिकार हैं वह निर्बल हैं,इसी लिए निर्बलों को हिस्सेदार बनाने के लिए ये प्रशिक्षण चल रहा है ।
आज देश के भगवान मोदी हैं,और मोदी के भगवान वोटर हैं,लेकिन देश का वोटर बेहोश है,इनके ऊपर पौआभर का लेबल लगा हुआ है,पैसे लेकर वोट देने का लेबल लगा हुआ है इसी लिए निर्बल शिकार है इसी लिए मैं जगाने आया हूँ,जाग जावो और बजट का हिस्सेदार बनो शिकार नहीं,

Advertisement

Related posts

आश्रम पद्धिति विद्यालय संतकबीरनगर में आयोजित हुआ विधिक जागरूकता शिविर

Sayeed Pathan

कार्पोरेट खेती को बढ़ावा और पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए लाया गया है नया कृषि कानून: अजय कुमार लल्लू

Sayeed Pathan

अपर जिला जज ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण, बुजुर्गों से जाना कुशलक्षेम

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!