Advertisement
संतकबीरनगर

आश्रम पद्धिति विद्यालय संतकबीरनगर में आयोजित हुआ विधिक जागरूकता शिविर

संत कबीर नगर | राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संत कबीर नगर लक्ष्मीकान्त शुक्ल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/न्यायिक अधिकारी हरिकेश कुमार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव की निरंतरता में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आश्रम पद्धति विद्यालय चकदहीं में किया गया। उपस्थित छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संत कबीर नगर के कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14, 20 एवं 39-ए के उपबन्धों के बारे में विस्तार से बताया गया।

विधिक सेवा दिवस क्यों और कब से मनाया जाता है तथा इसका अन्य उद्देश्य क्या है इसकी भी जानकारी प्रदान की गयी। 09 नवम्बर का विधिक सेवा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक महत्व है इस दिन से विधिक सेवा दिवस वर्ष 1995 से मा0 सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों, गरीब, पीड़ित, शोषित आदि लोगों को न्याय दिलाना है।

Advertisement

केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी।

दिनांक 13.11.2021 को हीरालाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उक्त योजनाओं का लाभ प्रदान किये जाने हेतु मेगा शिविर का आयोजन किया जा रहा है तथा दिनांक 08.11.2021 से 14.11.2021 तक मनाये जा रहे मनाये जा रहे विधिक सेवा सप्ताह के दौरान विधिक सेवा के बारे में आम जनता तक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं शिक्षिकायें एवं जिला प्राधिकरण के तरफ से स्वरेन्द्र, मनीष, राहुल एवं नीरज समेत तमाम छात्रायें उपस्थित रही ।

Advertisement

Related posts

शब-ए-बारात और होली त्योहारों के दृष्टिगत थाना महुली व बखिरा पुलिस द्वारा बाईक मार्च कर, लोगों से की गई शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील

Sayeed Pathan

दो मिनट में घटना स्थल पर पहुंची पीआरवी, मारपीट में घायल 03 व्यक्तियों को एम्बुलेंस से पहुँचाया अस्पताल

Sayeed Pathan

कोरोना से बचने के लिए शुरु हुई फेस्टिवल फोकस्ड सैम्पलिंग

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!