Advertisement
अन्य

कोरोना पॉजिटिव दूल्हे ने पीपीई किट पहन कर दुल्हन के साथ लिए सात फेरे

कोरोना पॉजि‍टि‍व दूल्हे ने पीपीई किट पहन कर दुल्हन के साथ सात फेरे लिए. इस दौरान पंडित और दुल्हन के माता-पिता किट पहने दिखाई दिए लेकिन  उपलब्ध होने के बावजूद दुल्हन ने पीपीई किट नहीं पहनी. यह वाकया राजस्‍थान के अलवर जिले का है. (अलवर से संतोष शर्मा की र‍िपोर्ट)

यही नहीं, फेरे की रस्म के दौरान दुल्हन के अलावा मौजूद अन्य रिश्‍तेदार और परिजन शादी में बिना पीपीई किट के फेरे के समय मौजूद रहे. इससे संक्रमण फैलने का खतरा बना रहा और कोरोना गाइडलाइन का उल्‍लंघन किया गया. कोरोना प्रोटोकाल के अनुसार, संक्रमित व्यक्ति के आसपास सभी को पीपीई किट पहनना आवश्यक है.

Advertisement

पीपीई किट में दूल्‍हा तो दुल्‍हन के लिबास में दुल्‍हन, कोरोना के साए में हुई शादी

मौके पर फेरों के समय पुलिस और प्रशासन के साथ मेडि‍कल की टीम भी मौजूद थी लेकिन किसी ने दुल्हन को पीपीई किट पहने बिना मंडप में फेरे लेने के आने से नहीं रोका. पंडित ने दूल्हा और दुल्हन के फेरे और अन्य रस्म कराई गईं और इसके बाद दुल्हन को विदा कराया गया और दूल्हे को कोरोना गाइड लाइन के तहत क्वारनटीन  किया जाएगा.  

Advertisement

पीपीई किट में दूल्‍हा तो दुल्‍हन के लिबास में दुल्‍हन, कोरोना के साए में हुई शादी

 

Advertisement

अलवर जिले के नीमराणा पंचायत समिति क्षेत्र के कुतीना गांव निवासी रामेश्वर दयाल प्रजापत की पुत्री दीपिका का विवाह सोमवार को कमल सिंह प्रजापत पुत्र लखीराम निवासी पेहल तहसील मुंडावर के साथ होना निश्चित हुआ था. सोमवार शाम को दूल्हे की कोरोना पॉज़िटिव होने की सूचना प्रशासन के माध्यम से प्राप्त हुई जिससे शादी को लेकर हड़कंप मच गया.

पीपीई किट में दूल्‍हा तो दुल्‍हन के लिबास में दुल्‍हन, कोरोना के साए में हुई शादी

Advertisement

आनन-फानन में प्रशासन और पुलिस ने दुल्हन पक्ष को पाबंद किया गया. दूल्हा सहित 5 बारातियों को आने की अनुमति दी गई और दुल्हन के घर मंडप में फेरों के समय पीपीई किट सहित दूल्हा-दुल्हन, पंडित और दुल्हन के माता-पिता को पीपीई किट के साथ फेरों के समय रहने की अनुमति दी गई है.  

 

Advertisement

पीपीई किट में दूल्‍हा तो दुल्‍हन के लिबास में दुल्‍हन, कोरोना के साए में हुई शादी

मेडिकल टीम प्रभारी डॉक्‍टर अक्षय यादव ने बताया कि दूल्हा, दुल्हन, उनके माता पिता और पंडित को पीपीई किट में ही फेरे आदि कराने और कोरोना गाइड लाइन का सख्‍ती से पालन करने को कहा गया था. लड़के के लग्न टीका में जितने व्यक्ति कुतीना जगह से गए थे, सबका सैम्पल लेने की व्यवस्था की जावेगी.

Advertisement

Related posts

निरीक्षण के दौरान “पठानटोला में जलजमाव देख” नाराज हुए जिलाधिकारी,जेई से मांगा स्पष्टीकरण

Sayeed Pathan

धार्मिक उन्माद वाली टिप्पणी पर,,पूर्व नगर पालिका चेयरमैन पर आई टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

Sayeed Pathan

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में “पीस पार्टी” पर मुकदमा दर्ज

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!