Advertisement
अन्य

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में “पीस पार्टी” पर मुकदमा दर्ज

संतकबीरनगर । बिना अनुमति के कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने के आरोप में पीस पार्टी पर आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है,
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को पीस पार्टी के द्वारा धौरहरा स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर पीस पार्टी के द्वारा एक किसान यादव सम्मेलन का आयोजन किया गया था । जिसमे दर्जनों कार्यकर्ता पदाधिकारी सामिल हुए थे,
इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मोहम्मद अय्यूब सर्जन उपस्थित रहे, साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नेकी महाराज भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
इस कार्यक्रम की किसी ने सूचना पुलिस को दी, सूचना पाकर आद्योगिक चौकी इंचार्ज, तथा बरदहिया चौकी इंचार्ज मय फोर्स कार्यक्रम में पहुँच कर जायजा लिया,तत्पश्चात पुलिस ने थाना कोतवाली को पूरी जानकारी दी,
पुलिस को मामला आचार संहिता के उल्लंघन का प्रतीत होने के बाद क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया ।
क्षेत्राधिकारी अंशुमान मिश्र ने बताया कि पीस पार्टी ने बिना अनुमति लिए,कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया था मामला आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का है, इसलिए तत्काल मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Advertisement

किन किन लोगों पर कितने लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज़ किया गया है खबर लिखे जाने तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई थी ।

Advertisement

Related posts

धर्म विशेष-धनतेरस के दिन करें ये काम, होंगे ये बड़े लाभ

Sayeed Pathan

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में कम मिट्टी सप्लाई में हेराफेरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो अभियुक्तों को हैदरगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

शासन के निर्देश के क्रम में एच.आर.पी.जी. कॉलेज में, एक दिवसीय ओरिएन्टेशन प्रोग्राम का किया गया आयोजन

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!