Advertisement
अजब गजबराष्ट्रीय

इस प्रदेश में अब हर शासकीय कार्य से पहले पूजी जाएंगी बेटियां, सरकार ने दिए आदेश

भोपाल : मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार बेटियों को लेकर एक नई व अच्छी शुरुआत की है। प्रदेश में बेटियों के मामा कहे जाने वाले  सीएम शिवराज सिंह ने फैसला पर अमल करते हुए आदेश जारी किए गए हैं कि अब किसी भी सरकारी कार्यक्रम की शुरुआत बेटियों के पूजन से होगी। इसके लिए बाकायदा सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने इसके आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं।

दरअसल, सीएम शिवराज सिंह ने भोपाल के लाल परेड मैदान के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर घोषणा की थी कि मध्य प्रदेश में अब कोई भी सरकारी कार्य बेटी की पूजा करने के बाद ही शुरू किया जाएगा। इसमें सरकारी योजना की शुरुआत और सरकारी कार्यक्रम शामिल रहेंगे।

Advertisement

गुरुवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणा को अमल में लाते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके आदेश जारी किये हैं। आदेश में शासन के समस्त विभागों से कहा गया है कि सभी सरकारी कार्यक्रम की शुरुआत बेटियों के पूजन से की जाए और इस आदेश का सख्ती से पालन किया जाए।

Advertisement

Related posts

नागरिकता कानून पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार,केंद्र सरकार को नोटिस जारी

Sayeed Pathan

इंटरनेट डेटा चोर को पकड़ेगा, वाई-फाई इंस्पेक्टर ऐप

Sayeed Pathan

इस राज्य के यात्रियों को रेलवे ने दिया बड़ा झटका,कई स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी ट्रेनें

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!