Advertisement
संतकबीरनगर

किसान कल्याण मिशन अभियान के तहत जिले के विभिन्न ब्लॉकों में इस तारीख को किसान गोष्ठी का होगा आयोजन, किसानों की आय को दोगुना करने की दी जाएगी जानकारी

संत कबीर नगर । किसान कल्याण मिशन अभियान के अंतर्गत 6 जनवरी 2021 को जनपद के विकास भवन परिसर, के0वी0के बगही पौली परिसर, मेंहदावल विकास खण्ड परिसर, 13 जनवरी को बघौली विकास खण्ड परिसर,  नाथनगर विकास खण्ड परिसर, सांथा विकास खण्ड परिसर, 21 जनवरी को सेमरियांवा विकास खण्ड परिसर, हैसर बाजार विकास खण्ड परिसर तथा बेलहर कला विकास खण्ड परिसर में किसान गोष्ठी, प्रदर्शनी तथा किसानों के आय दोगुना करने के लिए चलाई जा रही योजनाओं की व्यापक जानकारी देने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
मुूख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र ने विकास भवन सभागार में तैयारी बैठक में समस्त सम्बंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकरियों के साथ बैठक कर विस्तार से चर्चा की गयी। सभी विभागों को निर्देश दिया गया कि कृषि एवं उससे जुड़े विभागीय अधिकारियों को को कृषि कल्याण की संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को मौके पर ही लाभ प्रदान करने, योजनाओं के स्वीकृति पत्र, प्रमाण पत्र, कृषि यंत्र, एवं पुरस्कार वितरण कराये जाये।
उन्होंने कहा कि कृषि मेला एवं कृषि प्रदर्शनी में कृषि विभाग के साथ-साथ उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रेशम, सहकारिता, सिंचाई, नलकूप, नोएडा, लघु सिंचाई, विद्युत, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, वन, बाल विकास एवं पुष्टाहार, मंडी समिति, गन्ना आदि विभाग सभी ब्लॉक परिसर में कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर स्वयं सहायता समूह द्वारा उत्पादित प्रमुख उत्पादों तथा कृषि तकनीकों का डेमोंसट्रेशन किया जाएगा। इसके साथ ही किसानों को एवं अन्य योजनाओं के लाभार्थियों का चयन करते हुए विभिन्न सुविधाएं मेले में उपलब्ध कराई जाएंगी। इसमें किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान निधि,, किसानों के अभिलेखों का सुधार, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पराली प्रबंधन, जैविक खेती, कृषि यंत्रों का वितरण, सोलर पंप का वितरण, विद्युत विभाग द्वारा कैंप का आयोजन, मंडी समिति द्वारा किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं, खेत खलिहान दुर्घटना बीमा, मुख्यमंत्री कृषक छात्रवृत्ति योजना, पशुओं का टीकाकरण एवं ईयर टैगिंग, न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना, आजीविका मिशन, मनरेगा से कृषि क्षेत्र में कराए जाने वाले कार्य, भूमि संरक्षण, वर्मी कंपोस्ट, कैटल शेड, मत्स्य पालन आदि योजनाओं का प्रचार प्रसार एवं संबंधित को उसका लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए मिशन शक्ति का संचालन किया जा रहा है। इस उद्देश्य से जागरूक महिला कृषक तथा कृषि उत्पादन पर आधारित स्वयं सहायता समूह की सहभागिता इन ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रमों में अवश्य सुनिश्चित कराई जाए उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी सुरक्षात्मक निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाए। मेले में आने वाला प्रत्येक व्यक्ति मास्क पहनेगा, कार्यक्रम स्थल पर साबुन से हाथ धोने तथा सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया जाएगा। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राजितराम मिश्र, समस्त सम्बंधित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Advertisement

Related posts

प्रेक्षकगण व जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ समस्त राजनैतिक दलों/प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों की बैठक हुई सम्पन्न

Sayeed Pathan

कोरोना महामारी के संकट की घड़ी में जिला प्रशासन के सहयोग हेतु, बुद्धा महामानव कल्याण संस्थान ने हॉस्पिटल सौपने के लिए मुख्यमंत्री से की पेशकस

Sayeed Pathan

क्षेत्र पंचायत नाथनगर के “ग्राम सभा गौराखुर्द” की जनता चाहती है ईमानदार और विकास करने वाला प्रधान, जानिए प्रत्याशी और वोटर की जुबानी

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!