Advertisement
संतकबीरनगर

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, प्रभारी यातायात द्वारा छात्रों एवं ग्रामवासियों को किया गया जागरूक

संतकबीरनगर । शुक्रवार दिनांक 29.01.2021 को पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर *डा0 कौस्तुभ* के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक * संतोष कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी यातायात जयदत्त मिश्र के पर्यवेक्षण में *“राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह”* के दृष्टिगत प्रभारी यातायात * संतोष कुमार मिश्र* द्वारा *मगहर स्थित संतकबीरनगर विद्यापीठ महाविद्यालय* के छात्रों एवं *ब्लूमिंग बड्स स्कूल इंडस्ट्रियल एरिया* के छात्रों तथा कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र अंतर्गत स्थिल *ग्राम बालूशासन* के ग्रामवासियों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया व उन्हें वाहन चलाते समय हेल्मेट लगाना, शीट बेल्ट पहनना, नशे के हालात में वाहन न चलाना, वाहनों को अधिक गति से न चलाना, वाहनों पर स्वीकृत से अधिक सवारियां न बैठाने व वैध ड्राइविंग लाइसेंस लेकर ही वाहन चलाने के साथ साथ वाहनों को निर्धारित पार्किंग पर खड़ी करने हेतु जागरूक किया गया व इन नियमों के पालन करने हेतु अपने परिवार व आस-पास के लोगों को जागरूकता हेतु प्ररित करने की संकल्प भी दिलाया गया ।

Advertisement

Related posts

आईटीआई परिसर खलीलाबाद में हुआ रोजगार मेले का आयोजन, 198 ने कराया था पंजीकरण, 89 लोगों का हुआ चयन

Sayeed Pathan

गैर इरादतन हत्या के आरोपी को 7 वर्ष का सश्रम कारावास और ₹5000 अर्थदंड की सज़ा

Sayeed Pathan

संत कुमार बने संतकबीरनगर के मुख्य विकास अधिकारी

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!