Advertisement
स्वास्थ्यसंतकबीरनगर

मुख्‍यमन्‍त्री आरोग्‍य मेले में 1418 मरीजो का हुआ इलाज, 12 रेफर

  • 3 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों समेत कुल 22 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगा आरोग्‍य मेला
  • मेले में सहयोगात्‍मक पर्यवेक्षण करते रहे अधिकारीगण, देते रहे विविध दिशा निर्देश

संतकबीरनगर । प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे आरोग्य मेले में जिले के 3 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों समेत कुल 22 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क जांच व इलाज की सुविधा दी गई। एसीएमओ डॉ मोहन झा के निर्देशन में लगे इस स्‍वास्‍थ्‍य मेले में मौसमी बुखार की जांच के अलावा प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के साथ गर्भवती, बाल और किशोर स्वास्थ्य से जुड़ी जांच पर खास जोर रहा। इस दौरान कुल 1418 मरीजों का इलाज किया गया, इनमें से 12  को उच्‍च स्‍वास्‍थ्‍य इकाइयों पर रेफर किया गया।

Advertisement

स्‍वास्‍थ्‍य मेले का उदघाटन करते हुए एसीएमओ डॉ मोहन झा ने कहा कि यह सरकार की एक महत्‍वाकांक्षी योजना है। लोगों तक स्‍वस्‍थ बनाने के लिए सरकार निरन्‍तर प्रयत्‍नशील है। इस आयोजन में स्वयंसेवी योगदान के लिए निजी क्षेत्र के चिकित्सकों को भी आगे आने चाहिए। प्रयास हो कि मेले में वह सभी सुविधाएं एक ही जगह पर लोगों को मिल जाएं जिसके लिए उन्हें बाकी दिनों में कामकाज छोड़कर अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। उन्‍होने बताया कि 19 ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, जबकि 3 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्‍वास्‍थ्‍य मेले का आयोजन किया जाना है। कोरोना काल में स्‍वास्‍थ्‍य मेले का आयोजन रोक दिया गया था। विगत  10 जनवरी से यह मेला फिर शुरु हुआ है।  मेले के नोडल अधिकारी डॉ ए के सिन्‍हा ने बताया कि कुल 1418 मरीजों का मेले में इलाज किया गया। इसमें 565  पुरुष, 630  महिला तथा 223 बच्‍चे शामिल थे।

इस अवसर पर मेले के नोडल अधिकारी डॉ ए के सिन्‍हा समेत, एसीएमओ आरसीएच डॉ मोहन झा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एस रहमान, जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एसडी ओझा, जिला कुष्‍ठ रोग अधिकारी डॉ वेद प्रकाश पाण्‍डेय, एपीडेमियोलाजिस्‍ट मुबारक अली, डीपीएम विनीत श्रीवास्‍तव, डीसीपीएम संजीव सिंह, जिला समन्‍वयक आर के एस के दीनदयाल वर्मा, मनीष मिश्रा, नगरीय समन्‍वयक सुरजीत सिंह निरन्‍तर सहयोगात्‍मक पर्यवेक्षण करते रहे।

Advertisement

सबसे अधिक त्‍वचा व सांस के रोगी

Advertisement

आज के मेले में त्‍वचा व सांस के रोगियों की संख्‍या सबसे अधिक रही। इसमें सांस के 157 व त्‍वचा के 228 रोगी सामने आए। वहीं डायबिटीज के 53, उच्‍च रक्‍त चाप के 80 , एनीमिया के 19 , लीवर के 46, टीबी 1 संभावित , गर्भवती 22 , अन्‍य रोगी 812  तथा को 12  मरीज संदर्भित किए गए । जिनमें 6 को मेडिकल कालेज गोरखपुर व 6 की सर्जरी के लिए अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य इकाइयों पर रेफर किया गया।

आयुष्मान का 106  गोल्डेन कार्ड भी बना

Advertisement

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में आयुष्मान भारत योजना के स्टॉल लगा कर 106  लोगों के गोल्डेन कार्ड भी बनाए गए। सीएमओ ने बताया कि प्रत्येक रविवारीय स्वास्थ्य मेले में प्रयास होगा कि ज्यादा से ज्यादा केंद्रों पर कैंप लगा कर लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड की सुविधा प्रदान की जाए।

1154 आए कोरोना हेल्‍प डेस्‍क पर

Advertisement

कोरोना हेल्‍प डेस्‍क हर मेले में लगा था। इस हेल्‍प डेस्‍क पर कुल 1154 लोग आए और कोरोना के सम्‍बन्‍ध में अपनी जिज्ञासा शान्‍त किया। मेले के दौरान अधिक से अधिक लोगों की एण्‍टीजन विधि से कोरोना जांच के निर्देश पर जिले में 398 लोगों की कोरोना जांच भी की गई। इनमें से किसी के अन्‍दर भी कोरोना की पुष्टि नहीं हुई ।

Advertisement

Related posts

आत्महत्या करने जा रही युवती को परिजनों के सुपुर्द करने पर, पुलिस अधीक्षक ने “डॉ0 शालिनी सिंह” व हमराहियों को 2000रु0 के नकद पुरस्कार से किया गया सम्मानित

Sayeed Pathan

मुसरद में हुई गैर इरादतन हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त को, दुधारा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा किया गया परेड व पुलिस लाइन का निरीक्षण

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!