Advertisement
अपराध

पिता और भाई ने ही रची थी हत्या की साजिश, धनघटा क्षेत्र के जिगिना ग्राम में मिली अज्ञात अर्ध जली युवती हत्याकांड का खुलासा , 04 अभियुक्त गिरफ्तार

धनघटा संतकबीरनगर । दिनांक 04.02.2021 को थाना धनघटा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम जिगिना मे अज्ञात एक अर्ध जली युवती का शव मिला था । सूचना पर थाना धनघटा पुलिस व उच्चाधिकारीगणों द्वारा घटना स्थल का जांच कर अज्ञात अर्धजली युवती के हत्या के खुलासे के लिए स्थानीय पुलिस, डॉग स्क्वायड, फील्ड यूनिट, सर्विलांस लगाया गया था तथा पंजायतनामा की कार्यवाही करके शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था । उक्त घटना के क्रम में थाना धनघटा पर मु0अ0सं0 55 / 2021 धारा 302 / 201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था ।
*श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक* गोरखपुर जोन तथा *पुलिस महानिरीक्षक* बस्ती परिक्षेत्र के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक जनपद संत कबीर नगर *डॉ कौस्तुभ* द्वारा उक्त सनसनी खेज घटना के अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर *श्री संतोष कुमार सिंह* तथा *क्षेत्राधिकारी धनघटा *श्री अम्बरीश भदौरिया* के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक धनघटा *श्री रवीन्द्र कुमार गौतम* व उ0नि0 *श्री धर्मेन्द्र सिंह* (मीडिया सेल) एवं *सर्विलांस सेल* की टीम गठित कर घटना के अनावरण हेतु लगाया गया था । मीडिया की सहायता से जो फोटो सरकुलेट किया गया था उससे भी घटना के अनवारण में काफी सहायता मिली एवं सीसीटीवी फुटेज व अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यम के साथ-साथ सर्विलांस टीम की मदद से घटना को कारित करने वाले अभियुक्तगणों क्रमशः 1- कैलाश यादव पुत्र स्व0 सुमिरत यादव निवासीगण ग्राम जितवारपुर थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर 2 – अजीत यादव पुत्र कैलाश यादव निवासीगण ग्राम जितवारपुर थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर 3- सत्य प्रकास यादव पुत्र वृन्दावन यादव ग्राम महोबरा थाना महुली जनपद संतकबीरगनर 4 – सीताराम पुत्र रामसरन यादव निवासी डोमडीह थाना महुली जनपद संतकबीरगनर को आज दिनांक 14.02.2021 ग्राम पिडिया थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर से गिरफ्तार किया गया है । (संवेदनशील अपराध के सफल अनावरण पर संतोष व्यक्त करते हुए पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती द्वारा अनावरण करने वाली टीम को 15000 रूपये व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा 10000 रूपये के पुरस्कार की घोषणा की गयी है ।)
*गिरफ्तार अभियुक्तगणः-*
1- कैलाश यादव पुत्र स्व0 सुमिरत यादव निवासी ग्राम जितवारपुर थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर । (मृतका के पिता)
2- अजीत यादव पुत्र कैलाश यादव निवासी ग्राम जितवारपुर थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर । (मृतका का भाई)
3- सत्य प्रकास यादव पुत्र वृन्दावन यादव ग्राम महोबरा थाना महुली जनपद संतकबीरनगर ।
(मृतका का बहनोई)
4- सीताराम पुत्र रामसरन यादव निवासी डोमडीह थाना महुली जनपद संतकबीरनगर।
*बरामदगी का विवरण-*
1- मुकदमा उपरोक्त में मृतका को जलाने में प्रयोग की गई पेट्रोल की खाली पिपिया ।
2- घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल पैशन प्रो बिना रजिस्ट्रेशन नंबर ।

*संक्षिप्त विवरण-*
अभियुक्तगणों से पूछताछ की गई तो बताया कि मेरी पुत्री का एक मुस्लिम युवक के साथ प्रेम प्रसंग में भाग गयी थी जिससे मेरी व मेरे परिवार की समाज में काफी बदनामी हुई थी जिससे हम सभी काफी अपमानित महसूस कर रहे थे इसी वजह से मैंने उसे जान से मारने की योजना बनायी जिसके लिए मैने अपने दामाद सत्य प्रकास यादव पुत्र वृन्दावन यादव ग्राम महोबरा थाना महुली जनपद संतकबीरनगर से बात की सत्य प्रकाश यादव द्वारा सीताराम पुत्र रामसरन यादव निवासी डोमडीह थाना महुली जनपद संतकबीरनगर से मिलवाया । सीताराम ने वरूण तिवारी उर्फ पिन्टू पुत्र महेन्द्र तिवारी निवासी डोमडीह थाना महुली जनपद संतकबीरनगर से मिलवाया । वरूण तिवारी उर्फ पिन्टू पुत्र महेन्द्र तिवारी निवासी डोमडीह थाना महुली जनपद संतकबीरगनर व उसके दोस्त नाम पता अज्ञात डोमडीहा द्वारा उक्त कार्य हेतु 1.5 लाख रुपये की सुपारी ली गयी । उक्त घटना को अंजाम देने हेतु पूर्व में भी दो बार प्रयास किया गया जो असफल रहा । दिनांक 03/04.02.2020 की रात को मैं अपनी लड़की को गाड़ी में बैठा कर बहाने से लेकर ग्राम जिगिना थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर के सिवान में कच्ची सड़क से सटे सूनसान स्थान पर बने टीन सेड के कमरे में लाया जहां पर उसके द्वारा विरोध किया गया कि मुझे यहां क्यों लाये हैं इस पर मेरे बेटे ने कहा कि तुमने हम लोगों की नाक कटा दी है हम लोग कही मुंह दिखाने लायक नहीं है इसका सबक तुम्हें सिखाने लायक आयें है जिस पर वह चिल्लाना चाही तो मेरे बेटे ने उसका मुहं नाक दबा रखा जब तक वह बेहोश न हो गयी । हम लोगों ने कमरे में बोरा चट्टा विछाकर उस पर रंजना को लिटा कर पैट्रोल छिड़कर कमरे के बाहर आकर माचिस की तीली जलाकर रंजना के ऊपर फेक दिया जिससे पैट्रोल की आग बहुत तेज पकड़ ली फिर हम चारो लोग वहां से भाग लिए ।

Advertisement

गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1- प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा  रवीन्द्र कुमार गौतम मय टीम
2- व0उ0नि0  मनोज कुमार पटेल थाना धनघटा
3- उ0नि0  धर्मेन्द्र सिंह (सोशल मीडिया सेल)
4- हे0का0 एहतेशाम थाना धनघटा
5- का0 मनीष गुप्ता(सर्विलांस सेल)
6- कां0 प्रदीप कुशवाहा (सर्विलांस सेल)
7- का0 अभय उपाध्याय ( सर्विलांस सेल)
8- का0 मनोज कुशवाहा (सर्विलांस सेल)

Advertisement

Related posts

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-आचार संहिता का उल्लंघन कर प्रत्याशी को चुनाव लड़ने से मना करने व धमकी देने के संबंध में अभियोग पंजीकृत

Sayeed Pathan

बखिरा पुलिस की गिरफ्त में मौत का मामला, पुत्र के प्रेम प्रपंच में पिता की गई जान

Sayeed Pathan

सोशल मीडिया पर “अराजकता एवं अभद्रता” फैलाने वाले 01अभियुक्त को “इटावा पुलिस” ने किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!