Advertisement
टैकनोलजीटॉप न्यूज़

अब आया eSim -: Jio, Airtel और Vi यूजर्स कैसे पाएं e-Sim, किन फोन्स पर करेगा काम? जानें पूरा प्रोसेस

इन दिनों आपने कई जगह eSIM का जिक्र सुना होगा। ई-सिम यानी इम्बेडेड सब्सक्राइबर आईडेंटिटी मॉड्यूल (Embedded Subscriber Identity Module). रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन तीनों ही कंपनियां ई-सिम की सुविधा दे रही हैं। Google Pixel 2 ऐसे पहले स्मार्टफोन्स में से एक था, जिसमें ई-सिम का फीचर मिलता था। iPhone Xr के बाद आने वाले एप्पल मॉडल्स भी ई-सिम सपोर्ट करते हैं। तो आइए जानते हैं क्या है ई-सिम और आप इन्हें कैसे पा सकते हैं।

क्या है ई-सिम?
दरअसल ई-सिम स्मार्टफोन में लगने वाला एक वर्चुअल सिम होता है। यानी इसे फिजिकल सिम की तरह फोन में लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। यहां तक कि इनके लिए फोन में कोई स्लॉट भी नहीं होता। हालांकि इसमें सुविधाएं फिजिकल सिम जैसी ही मिल जाती हैं। खास बात यह है कि ऑपरेटर बदलने पर आपको सिम कार्ड भी बदलने की जरूरत नहीं पड़ती।

Advertisement

ये स्मार्टफोन सपोर्ट करते हैं ई-सिम
भारत में एप्पल, सैमसंग, गूगल और मोटोराले के कुछ स्मार्टफोन्स में ई-सिम सपोर्ट की सुविधा दी गई है। जो एप्पल स्मार्टफोन ई-सिम सपोर्ट करते हैं उनमें- iPhone XR, iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone SE (2020), iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro, और iPhone 12 Pro Max शामिल हैं।

इसी तरह गूगल के Pixel 3, Pixel 3 XL, Pixel 3a, Pixel 3a XL, और Pixel 4a स्मार्टफोन में ई-सिम का फीचर मिलता है। इसके अलावा Samsung Galaxy Z Flip, Samsung Galaxy Fold, Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G, Samsung Galaxy Note 20, Samsung Galaxy Z Fold 2, Samsung Galaxy S21 5G, Samsung Galaxy S21+ 5G, Samsung Galaxy S21 Ultra 5G, Motorola Razr, और Motorola Razr 5G में भी ई-सिम का फीचर है।

Advertisement

ऐसे पाएं Jio ई-सिम
अगर आप जियो का नया ई-सिम कनेक्शन चाहते हैं तो अपनी करीबी जियो स्टोर, रिलायंस डिजिटल या जियो रिटेलर पर जाएं। वहां सिम पाने के लिए आपको अपना आईडी कार्ड और फोटो देना होगा। वहीं अगर आप वर्तमान सिम को ही ई-सिम में बदलना चाहते हैं या एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस पर ट्रांसफर करना चाहतें तो इसके लिए आपको एक SMS भेजना होगा। हर डिवाइस के लिए अलग प्रोसेस है। अपनी डिवाइस का प्रोसेस जानने के लिए उसके नाम पर क्लिक करें।

ऐसे पाएं Vi ई-सिम
वोडाफोन-आइडिया (Vi) अपने वर्तमान और नए पोस्टपेड ग्राहकों को ही ई-सिम की सुविधा दे रही है।
इसके लिए आपको 199 पर eSIM के बाद स्पेस देकर अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी लिखकर एसएमएस करना होगा।
अगर आपकी ईमेल आइडी सही है तो आपको एक एसएमएस मिलेगा।
कन्फर्म करने के लिए आपको ESIMY लिखकर रिप्लाई करना होगा।
अब आपको 199 से एक और एसएमएस प्राप्त होगा, जिसमें कॉल पर सहमति मांगी जाएगी।
सहमति मिलने के बाद आपकी ई-मेल आईडी पर QR कोड आ जाएगा।
अब हर फोन के लिए QR कोड स्कैन करने का तरीका अलग है। यहां क्लिक करके पूरा तरीका जान सकते हैं।

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

3000 रुपए से भी कम में मिल रहा है ये स्मार्ट फोन, “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर लिया जा सकता है हिस्सा

Sayeed Pathan

देश चलाना पीएम मोदी के बस की बात नहीं,चर्चिल से लें सीख-बनाएं सर्वदलीय सरकार-:पूर्व SC जज जस्टिस मार्कण्डेय काटजू

Sayeed Pathan

भाजपा की राजनीति ने मणिपुर में भारत का किया कत्ल:-राहुल गांधी

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!