Advertisement
स्वास्थ्यसंतकबीरनगर

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर 27 मार्च तक लक्षित समूहों में होगी कोरोना सैम्‍पलिंग

  • होली के बाजारों ,मजदूरों, यात्रियों, बाजारों व शराब की दुकानों पर लिए जाएंगे सैम्‍पल

संतकबीरनगर । अन्‍य प्रदेशों में बढ़ रहे कोविड – 19 के मामलों व आने वाले होली पर्व में विभिन्‍न प्रदेशों से लोगों के जनपद में आने को लेकर संवेदनशील स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के द्वारा की जाने वाली फोकस सैम्‍पलिंग शनिवार से शुरु होगी। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं । पूरे जनपद में 18 टीमें इस फोकस सैम्‍पलिंग का कार्य करेंगी।

अपर मुख्‍य चिकित्‍साधिकारी व कोविड – 19  के नोडल डॉ मोहन झा ने बताया कि आने वाले होली त्‍यौहार तथा विभिन्‍न राज्‍यों में बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर निगरानी के लिए फोकस सैम्‍पलिंग अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान विभिन्‍न स्‍कूल कालेजों के साथ ही होली की दुकानों और अन्‍य लक्षित समूहों के बीच अभियान चलेगा। अब तक जनपद में कुल 3452 कोरोना के मरीज सामने आए हैं। इनमें से 3401  इलाज के बाद पूरी तरह से स्‍वस्‍थ हो गए हैं। 44 की मौत हो गई तथा 7 केस वर्तमान में एक्टिव हैं। एपीडेमियोलाजिस्‍ट के निर्देशन में यह फोकस सैम्‍पलिंग अभियान चलाया जाएगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी टीमों को पहले दिन कंस्‍ट्रक्‍शन साइटों के साथ ही लेबर चौराहों पर जाकर मजदूरों की कोरोना सैम्‍पलिंग करनी है।

Advertisement

फोकस सैम्‍पलिंग के लक्षित समूह

  • 13 मार्च-  को विभिन्‍न कंस्‍ट्रक्‍शन साइट व लेबर चौराहे
  • 14 मार्च – ठेला और खोमचा लगाने वाले
  • 15 व 16 मार्च – स्‍कूल और कालेजों में
  • 17 व 26 मार्च – स्‍थानीय यात्री वाहनों व चौराहों पर
  • 18 मार्च – पान और सिगरेट की दूकान व स्‍ट्रीट वेण्‍डर्स
  • 19 मार्च – नमकीन, दूध व मिठाई की दुकानें
  • 20 मार्च – रिक्‍शा, ई रिक्‍शा व टैम्‍पो चालक
  • 21 मार्च – प्राइवेट व सार्वजनिक बस स्‍टेशन
  • 22 व 25 मार्च – होली से सम्‍बन्धित मार्केट व कपड़ों की दुकान
  • 23 मार्च – जनपद के होटल व रेस्‍टोरेण्‍ट
  • 24 मार्च – मॉल, मार्केट, कपड़ा मार्केट व रेडीमेड शाप
  • 27 मार्च – भांग, ठंडाई, देशी व विदेशी शराब की दुकान

जनपद में 7 एक्टिव केस

Advertisement

जनपद में वर्तमान में कुल 7 एक्टिव केस हैं। एक्टिव केस मे 1 एमसीएच विंग जिला चिकित्‍सालय में स्थित एलटू फैसिलिटी में , 1 बस्‍ती में स्थित मेडिकल कालेज में  है तो वहीं 5 जनपद के विभिन्‍न क्षेत्रों में आरआरटी टीम की निगरानी में होम आइसोलेशन में हैं।

Advertisement

Related posts

Santkabir Nagar: कोतवाली पुलिस ने, नाबालिग लड़की को बहका फुसलाकर दुष्कर्म करने के मामले में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

मासिक समीक्षा बैठक में लक्ष्य के सापेक्ष धीमी प्रगति पर, असंतुष्ट नजर आए जिलाधिकारी, जिम्मेदार अधिकारियों को दिया सख्त निर्देश

Sayeed Pathan

सरकारी अस्पतालों में लोगों को मिल रहा हर मर्ज का इलाज, ओपीडी से स्वस्थ हुए 17 हजार:-डॉ मोहन झा

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!