Advertisement
अन्यउत्तर प्रदेशसंतकबीरनगर

मासिक समीक्षा बैठक में लक्ष्य के सापेक्ष धीमी प्रगति पर, असंतुष्ट नजर आए जिलाधिकारी, जिम्मेदार अधिकारियों को दिया सख्त निर्देश

संतकबीनगर । जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में जनपद के विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक स्थानीय कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। समीक्षा बैठक में सभी विभागों एंव कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहें निर्माण कार्यो/योजनाओं में प्रगति की विन्दुवार समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा के दौरान लक्ष्य के सापेक्ष अत्यन्त धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को इसमें गुणात्मक सुधार लाने तथा ससमय योजनाओं से लाभार्थियों को अच्छादित करने के निर्देश सहित सम्बंधित स्वास्थ्यकर्मियों को शिथिल रवैया अपनाने पर नोटिस भी भेजने को कहा। समीक्षा के दौरान सी0एम0ओ0 ने बताया कि जनपद में मरीजो को निःशुल्क दी जाने वाली सभी दवायें एवं टीके उपलब्ध है तथा सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर भी दवाओं की उपलब्धता नियमित रूप से सुनिश्चित करायी जाती रहती है। समाज कल्याण विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने छात्रवृत्ति सहित विभिन्न पेंशन योजनाओं में प्रगति की वर्तमान स्थिति से अवगत होते हुए लम्बित धनराशि को तत्काल लाभार्थियों के खाते में भेजने का निर्देश दिया। सामुहिक विवाह की समीक्षा के दौरान जानकारी दी गयी की विगत वर्ष कुल 197 जोड़ो की शादी के सापेक्ष इस वर्ष अब तक 226 जोड़ो की शादी करायी जा चुकी है, जिलाधिकारी ने अगले सामुहिक विवाह कार्यक्रम एवं स्थान का चयन जल्द ही कराये जाने संबंधी निर्देश दिये। श्रम विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये कि जनपद में चल रहें सभी कार्यो का सत्यापन कराते हुए पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। पेयजल योजना मंे चयनित साढ़े कला, जब्बार एवं परसा माफी गांव में पाईप लाइन को चालू करने हेतु पम्प हाउस की विघुत आपूर्ति सुनिश्चित कराने संबंधित निर्देश संबंधित विद्युत विभाग के अधिकारी को देते हुए जिलाधिकारी ने इसे शीघ्रतिशीघ्र चालू कराने का निर्देश जल निगम के अधिशाषी अधिकारी को दिया। विद्यालयों के खराब हैण्डपम्पों के मरम्मत कराते हुए उन्हें क्रियाशील रखने संबंधित निर्देश डी0पी0आर0ओ0 को दिये गयें। विद्यालयों में पाठ्य पुस्तकों एवं स्वेटरों का वितरण की प्रगति जानते हुए जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्वंय इसका निरीक्षण एवं गुणवत्ता जांचते रहने को कहा। सौभाग्य योजना (विद्युत) के तहत अधूरें कार्यो को पूर्ण कराने का निर्देश अधि0 अधिकारी को देते हुए जिलाधिकारी ने असुरक्षित स्थानों पर स्थापित ट्रान्सफार्मर को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट कराने तथा ग्रमीण क्षेत्रों में बांस तथा लकड़ी के पोलो द्वारा संचालित विद्युत आपूर्ति को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल इसे बदलने अथवा बजट के अभाव में इसे सही कराने हेतु आवश्यक बजट का आकलन कराने का निर्देश दिया गया।
कृषि विभाग के समीक्षा के दौरान जनपद में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता की बावजूद समितियों पर प्रेषण काफी धीमा पाये जाने पर इसमें तेजी लाने तथा लापरवाह समितियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। बैठक में सभी विभाग को शत प्रतिशत ई-टेण्डरिंग व्यवस्था लागू करने तथा अभी तक कराये गये ई-टेण्डरिंग एवं मैनूअल टेण्डरिंग की सूचना डी0एस0टी0ओ0 को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।  कार्यदायी संस्था पैक्सफेड द्वारा निर्माणाधीन रोडवेज को आगामी 07 दिनांे के अन्दर अधूरें कार्याे को पूर्ण कराते हुए हैण्डओवर करने सहित जिला कारागार, सेल्टरहोम, राजकीय इण्टर काॅलेज, आवास विकास परिषद द्वारा निर्माणाधीन भवन आदि कार्यो के निर्माण में गतिशीलता लाते हुए इनकों सम्बंधित विभागों को हैण्डओवर करने के निर्देश दिये गये। वन विभाग की समीक्षा के दौरान डी0एफ0ओ0 द्वारा जानकारी दी गयी कि इस वर्ष जनपद में कुल 22,63,600 वृक्ष लगाये जाने का लक्ष्य है, जिसमें विभिन्न विभागों को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष माइक्रो प्लान आगामी 30 दिसम्बर तक तैयार करते हुए विभागों को स्थलवार वृक्षारोपण हेतु सूचना वन विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक में राज्य पोषण मिशन के अन्तर्गत स्वास्थ्य एवं पोषण की विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की गयी तथा बच्चों के कुपोषण में सुधार लाने हेतु निर्धारित उपायों/कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में मनरेगा, राशन कार्ड, आधार फिडिंग, रोस्टर के अनुसार विद्युुत आपूर्ति, एन0आर0एल0एम0, मुख्यमंत्री आवास, मण्डी परिषद प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सुमंगला योजना, आगनवाड़ी सहित सभी योजनाओं के गहन समीक्षा की गयी । बैठक में मुख्य विकास अधिकारी बब्बन उपाध्याय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सहित सभी अधिकारीगण एवं कार्यदायी सस्थाओं के प्रमुखगण उपस्थित रहें।

Advertisement

Related posts

सर्विलांस टीम द्वारा गुमशुदा 12 मोबाइलों को कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये को किया गया बरामद, होली पर्व पर मोबाइल पाकर आवेदकों के खिले चेहरे

Sayeed Pathan

शीतलहर एवं ठण्ड को देखते, जनपद के सार्वजनिक स्थलों पर सुचारू रूप से संचालित हैं अलाव एवं रैन बसेरा/सेल्टर होम:- अपर जिलाधिकारी

Sayeed Pathan

बघौली ब्लॉक के ग्राम पंचायत धनखिरिया में चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों की सुनी गईं समस्याएं, मामलों के समाधान से प्रसन्न हुए ग्रामीण

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!